Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'Kabir Singh' के बाद Shahid Kapoor हुए बेरोजगार, मांग रहे हैं काम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 01:41 PM (IST)

    Shahid Kapoor की अगली फिल्म Kabir Singh जल्द रिलीज होनेवाली हैl इस फिल्म को लेकर शाहिद कपूर बहुत उत्साहित भी हैl

    'Kabir Singh' के बाद Shahid Kapoor हुए बेरोजगार, मांग रहे हैं काम

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Shahid Kapoor ने एक इंटरव्यू में माना है कि फिल्म Kabir Singh रिलीज होने के बाद वह बेरोजगार हो जाएंगेl इस बारे में बताते हुए शाहिद कपूर कहते है,’अभी मैं बेरोजगार हूं! इसके पीछे कारण यह है कि अभी मेरे पास कोई फिल्म नहीं हैं और यह बहुत ही बुरी बात है क्योंकि मैं जानना चाहता हूं कि मैं आगे क्या करने वाला हूंl’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It all began with a look of love! Watch #KaiseHua now! Link in bio . . . . @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios #KabirSingh

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

    गौरतलब है कि शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'कबीर सिंह' जल्द रिलीज होनेवाली हैl इस फिल्म को लेकर शाहिद कपूर बहुत उत्साहित भी हैl यह फिल्म सुपरहिट तेलुगु फिल्म Arjun Reddy की आधिकारिक रूप से हिंदी में बनी रीमेक हैंl इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका हैंl

    इस फिल्म को लेकर फिल्म अर्जुन रेड्डी में अहम भूमिका निभाने वाले Vijay Deverakonda ने शाहिद कपूर को शुभकामनाएं भी दी हैl एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,’मैं शाहिद कपूर को फिल्म इश्क-विश्क से देख रहा हूंl वह बहुत अच्छे अभिनेता हैंl मुझे आशा हैं कि उन्होंने फिल्म कबीर खान में अच्छा काम किया होगाl मैं चाहता हूं कि उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होंl’

    यह भी पढ़ें: Finally! Srk के बेटे Aryan इस Hollywood फिल्म से कर रहे हैं डेब्यू, ‘Simba’ से जुड़ा है कनेक्शन

    इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने कड़ी मेहनत की हैl उन्होंने कॉलेज के लड़के की भूमिका निभाने के लिए पहले अपना वजन घटाया और फिर बढ़ाया हैl यह फिल्म 21 जून को रिलीज होनेवाली हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप