Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Finally! Srk के बेटे Aryan इस Hollywood फिल्म से कर रहे हैं डेब्यू, ‘Simba’ से जुड़ा है कनेक्शन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 01:41 PM (IST)

    The Lion King हॉलीवुड की Superhit फिल्मों की फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी हैंl यह पहली बार हैं जब SRK अपने बेटे Aryan के साथ किसी फिल्म पर साथ काम करेंगेl

    Finally! Srk के बेटे Aryan इस Hollywood फिल्म से कर रहे हैं डेब्यू, ‘Simba’ से जुड़ा है कनेक्शन

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan का बॉलीवुड डेब्यू हॉलीवुड फिल्म ‘The Lion King से होने जा रहा हैंl इस फिल्म में Aryan Khan Simba नामक शेर के बच्चे को अपनी आवाज देंगेl वहीं खुद शाहरुख खान फिल्म में Mufasa नामक शेर को आवाज देंगे, सिंबा Mufasa का बेटा हैl इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने भी दी थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ready for the match with the spirit of #FathersDay. Go India Go!!

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    उन्होंने भारत पाकिस्तान के मैच के पहले टीम इंडिया का टी शर्ट पहने लिखा था,’मैच के लिए तैयार हैंl वह भी Fathers Day के अवसर परl Go India Go!!’ तभी इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि शायद ऐसी कोई घोषणा होनेवाली है लेकिन अब इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई हैंl

    सोशल मीडिया पर भी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा है,’बड़ी खबर, शाहरुख खान बेटे आर्यन के साथ फिल्म ‘The Lion King’ में अपनी आवाज देंगेl शाहरुख खान जंगल के राजा Mufasa की आवाज बनेंगेl वही Aryan Mufasa के बेटे सिंबा की आवाज बनेंगेl यह फिल्म 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगीl'

    गौरतलब है कि The Lion King हॉलीवुड की Superhit फिल्मों की फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी हैंl यह पहली बार है जब SRK अपने बेटे Aryan के साथ किसी फिल्म पर साथ काम करेंगेl

    यह भी पढ़ें: Disha Patani को भीड़ में फंसा देख possessive हुए Tiger, ऐसे किया बचाव, वायरल हुआ Video

    शाहरुख खान इसके साथ ही अपनी अगली पीढ़ी को फिल्मों में लांच करने के लिए तैयार भी नजर आ रहे हैंl शाहरुख खान की पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीl फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की भी अहम भूमिका थीl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप