Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Mira New Home: नए घर में शिफ्ट हुए शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 04:14 PM (IST)

    शाहिद कपूर अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। शाहिद और मीरा ने गृह प्रवेश पूजा रखी थी जिसमे कपूर परिवार शामिल हुआ था। इस कपल का नया घर मुंबई के वर्ली एरिया में है। इस घर की कीमत 58 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

    Hero Image
    Shahid kapoor, Mira rajput, Photo credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Mira New Home: पिछले कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के नए घर में शिफ्ट होने की चर्चा रही है। अब खबर है कि परिवार के साथ एक्टर अपने नए डुप्लेक्स घर में शिफ्ट हो गए हैं। आपको बता दें कि उनके इस घर की कीमत 58 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित घर को शाहिद ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ मिलकर 2018 में बुक कराया था और 2019 में उन्हें अपने इस नए अपार्टमेंट के अधिकार मिले थे, लेकिन कोरोना के कारण उन दिनों अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो पाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद-मीरा ने डिजाइन किया इंटीरियर

    Photo / Instagram Mira Rajput 

    पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, इस घर को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने मिलकर ही अपने इस घर का इंटीरियर डिजाइन किया है। पांच दिन पहले ही कपल अपने बच्चों के साथ इस नए घर में शिफ्ट हुए हैं। यह घर भी पहले वाले घर की तरह वर्ली के पॉश इलाके में समंदर के सामने है। गृह प्रवेश करने से पहले एक छोटी सी पूजा रखी गई थी, जिसमें सिर्फ कपूर परिवार लोग शामिल हुए थे। इस घर की बालकनी से बाहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। कपल के नए घर की कीमत 58 करोड़ रुपए है।

    फैमिली अदरक की तरह होती है

    Photo / Instagram Mira Rajput

    इस नए घर को खरीदने के दौरान शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था- बच्चे बड़े हो रहे हैं और उन्हें स्पेस की जरूरत होगी। अभी मेरे घर में सारी जगह मेरे बच्चों की है। मीरा और मुझे भी स्पेस की जरूरत है। बीतते समय के साथ, परिवार के लिए और अधिक जगह बनाना महत्वपूर्ण होता है। फैमिली अदरक की तरह होती है, फैलती रहती है। आपको बता दें कि शाहिद को अपने इस डुप्लेक्स के साथ छह पार्किंग स्लॉट मिले हैं। इसके अलावा उनके घर में 500 वर्ग फुट की एक बालकनी है। बता दें कि उनका यह घर 42 और 43 वें माले पर है।

    जर्सी फ्लॉप, ब्लडी डैडी की तैयारी

    Photo / Instagram Shahid Kapoor

    शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो की इस साल उनकी फिल्म जर्सी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। फिल्म अपने बजट की लागत तक वसूल नहीं कर पाई। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है।


    यह भी पढ़ें- Ananya Pandey ने दिखाया देसी अवतार, भारी-भरकम लहंगे में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें