Ananya Pandey ने दिखाया देसी अवतार, भारी-भरकम लहंगे में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
अनन्या पांडे बेहद कम मौकों पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं। साड़ी या लहंगे में उनके फोटोशूट बेहद कम लेकिन खूबसूरत हैं। बुधवार को हुए लोकमत अवॉर्ड फंक्शन में अनन्या ने गोल्डन लहंगे में अपनी खूबसूरती बिखेरी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ananya Pandey: अनन्या पांडे फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन सेंस के चलते काफी सुर्खियां बटोरती है। एक्ट्रेस अपनी एक अदा से लोगों को कायल करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इन दिनों अनन्या का देसी अवतार काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह लहंगा पहने अपनी पतली कमर दिखाती नजर आ रही है। वैसे तो अनन्या ज्यादातर बोल्ड एंड ग्लैमरस कपड़ों में ही नजर आती हैं। शार्ट्स से लेकर बॉडी फिटिंग कपड़ों में वो हमेशा स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करती रहती हैं, लेकिन इस लेटेस्ट लुक के लिए मिस पांडे ने खूबसूरत से हैवी वर्क वाले गोल्डन लहंगे को चुना।
गोल्डन लहंगे में अनन्या की खूबसूरती
Photo / Instagram Ananya Pandey
दरअसल, अनन्या पांडे बुधवार रात लोकमत अवॉर्ड शो में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपने ग्लैमर और खूबसूरती से इवेंट में चार चांद लगा दिया। हर किसी की नजरें उनपर जा टिकी। अनन्या पांडे ने लेटेस्ट तस्वीरों में लहंगा पहने पोज दिया है। इस भारी-भरकम लहंगा में अनन्या अपनी पतली कमर को फ्लांट कर रही है। अपने इस लुक को मिनिमल एक्सेसरीज और न्यूट्रल मेकअप से बैलेंस किया।
विजय के साथ डेट पर गई थीं अनन्या
Photo / Instagram Ananya Pandey
हाल ही में अनन्या पांडे ने एक्टर ईशान खट्टर से ब्रेकअप किया था। इसके बाद उनका नाम साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा गया। करण जौहर के शो के 7वें एपिसोड में अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा के साथ गेस्ट के रूप में पहुंची थीं। चैट शो में वो लोग चर्चा कर रहे थे कि लाइगर की शूटिंग के दौरान अनन्या और विजय किस तरह की डेट पर गए थे। करण ने अनन्या से पूछा था, तुम विजय के साथ डेट पर गई थीं, जबकि उस वक्त तुम ईशान को डेट कर रही थीं? विजय और अनन्या, दोनों ने कहा कि ये एक 'फ्रेंडली डेट' थी। करण ने बाद में कंफर्म किया कि अनन्या ने ईशान खट्टर को डेट किया है।
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में
Photo / Instagram Ananya Pandey
बता दें कि अनन्या पांडे ने हाल ही में फिल्म लाइगर में नजर आईं थी। हालांकि फिल्म पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रही। वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने नई फिल्म 'खो गए हम कहां' की अनाउंसमेंट की थी। जोया अख्तर निर्मित इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं जल्द आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में भी दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।