Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी सारी फ्लॉप ब्लॉकबस्टर बन जाएं,' Shahid Kapoor ने अलादीन का चिराग के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:35 PM (IST)

    Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer शाहिद कपूर इस समय फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर से अलादीन के चिराग को लेकर एक सवाल पूछा गया है। जिस पर शाहिद कपूर ने बिंदास अंदाज में जवाब देते हुए मौज कर दी है। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो अब सामने आ गया है।

    Hero Image
    शाहिद कपूर का ये वीडियो है मजेदार (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shahid Kapoor Latest Video: फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर शाहिद कपूर इस समय लाइमलाइट में बने हुए हैं। गुरुवार को एक्टर की इस मूवी का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया है। ऐसे में मुंबई में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन सहित फिल्म की पूरी टीम नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच शाहिद का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अलादीन के चिराग को लेकर मजेदार बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

    शाहिद कपूर का मजेदार वीडियो पर वायरल

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहिद कपूर बेहद हैंडसम लुक में नजर आए। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस शाहिद से ये सवाल पूछा गया- ''अगर आपको अलादीन का चिराग मिल जाए तो आप क्या करेंगे।'' इस सवाल का शाहिद ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    फिल्मीज्ञान की तरफ से इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर ने क्या कहा है। एक्टर ने बोला है- ''अगर मुझे अलादीन का चिराग मिल जाए तो मैं अपनी उन 30-35 फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बनाना चाहूंगा जो फ्लॉप साबित हुई हैं।

    क्योंकि हम भविष्य में तो बदलाव कर सकते हैं लेकिन पास्ट में नहीं इसलिए मैं उसका इस्तेमाल इस काम में करूंगा।'' आलम ये है कि अब शाहिद कपूर का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    कृति सेनन संग रोमांस फरमाएंगे शाहिद कपूर

    अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर कृति सेनन के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे। ये पहला मौका है जब कृति और शाहिद एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म 'जर्सी' की रिलीज के करीब 2 साल बाद शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-TBMAUJ Trailer: रोमांटिक लव स्टोरी में छिपा है ये ट्विस्ट, रिलीज हुआ Shahid Kapoor की फिल्म का शानदार ट्रेलर