Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bloody Daddy First Look: नाक पर कट, कॉलर पर खून के छींटें! ऐसी है शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' की पहली झलक

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 07:08 PM (IST)

    Bloody Daddy First Look शाहिद कपूर ब्लडी डैडी के साथ बड़े पर्दे पर लौटेंगे। निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ उनकी पहली फिल्म है। शाहिद इससे पहले प्राइम की सीरीज फर्जी में नजर आये थे जिसमें उन्होंने जाली नोटों का धंधा करने वाले ठग का रोल निभाया था।

    Hero Image
    Shahid Kapoor Film Bloody Daddy First Look Poster. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Kapoor Bloody Daddy First Look Poster Out: अमेजन प्राइम वीडियो की क्राइम सीरीज फर्जी के बाद शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं और उनकी फिल्मों के बैक टू बैक फर्स्ट लुक आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म की पहली झलक बाहर आयी थी और अब अली अब्बास जफर निर्देशित ब्लडी डैडी का फर्स्ट लुक पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। 

    खून में सने दिखे शाहिद

    शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है, जिस पर उनका ब्लडी लुक ही नजर आ रहा है। हेयरस्टाइल बदला हुआ है। नाक पर कट का निशान। बेधती हुई आंखें। सफेद कमीज के कॉलर पर खून की छींटें।

    पोस्टर शेयर करने के साथ शाहिद ने बताया कि टीजर जल्द आने वाला है। फिल्म में शाहिद के साथ डायना पेंटी, रोनित रॉय, संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल, विवियन भाटेना अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

    फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट का रीमेक

    अली अब्बास जफर के साथ शाहिद की यह पहली फिल्म है। यह फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट का आधिकारिक रीमेक है। 2011 में आयी एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन फ्रेडरिक यार्डिन ने किया था।

    फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ड्रग डीलर की ड्रग्स लूट लेता है। ड्रग डीलर डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है। बेटे को बचाने के लिए डिटेक्टिव क्या करता है, यह फिल्म की कहानी है। 

    अली की आखिरी निर्देशित फिल्म भारत है, जो 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सलमान खान ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद अली भी ओटीटी स्पेस में सक्रिय हो गये। प्राइम वीडियो पर उनकी सीरीज तांडव आयी और नेटफ्लिक्स पर जोगी रिलीज हुई थी। इस साल अली की दूसरी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल्स में हैं।

    शाहिद की अनटाइटल्ड फिल्म का लुक आउट

    शाहिद कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म जरसी है, जो तेलुगु फिल्म का रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद फिल्म में शाहिद की अदाकारी को खूब सराहा गया था। ब्लडी डैडी से पहले शाहिद की अनटाइटल्ड फिल्म का फर्स्ट लुक आया, जिसमें कृति सेनन फीमेल लीड रोल में हैं।

    बुलेट पर एक-दूसरे की ओर चेहरा करके बैठे इस रोमांटिक पोस्टर को फैंस ने पसंद किया। इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिम्पल कपाड़िया भी प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।