Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन के साथ रोमांटिक पोस्टर पर उड़ा शाहिद कपूर का मजाक, लोग बोले- टंकी पर बैठने से लंबे नहीं हो जाओगे

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 08:35 AM (IST)

    शाहिद कपूर और कृति सेनन की नई फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को हैरान कर दिया। पोस्टर में शाहिद और कृति बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नजर आए। इस दौराना लोगों ने इस केमिस्ट्री का जमकर मजाक भी उड़ाया।

    Hero Image
    Shahid Kapoor mocked on the romantic poster with Kriti Sanon

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार किसी ऐसी फिल्म में साथ नजर आएंगे जिसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। शनिवार को इंस्टाग्राम पर कृति सेनन ने अपने शाहिद की फिल्म का एक रोमांटिक सा पोस्टर शेयर किया। साथ ही उन्होंने फैंस के साथ लेटेस्ट अपडेट भी शेयर किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए शाहिद

    अमित जोशी और आराधना साह की लिखित और निर्देशित यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

    अक्टूबर में रिलीज होगी फिल्म

    फिल्म का शूट खत्म होने की घोषणा करते हुए कृति ने लिखा, "हमारी इंपॉसिबल प्रेम कहानी की समाप्ति की घोषणा। हमारा बिना टाइटल वाला प्रोजेक्ट अक्टूबर 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है। एक जियो स्टूडियो और दिनेश विजान की प्रस्तुति। इस पोस्ट के बाद लोगों ने शाहिद और कृति का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

    लोगों ने किया जमकर ट्रोल

    फर्स्ट लुक पोस्टर में, कृति और शाहिद दोनों सनसेट वाले बैकग्राउंड में एक दूसरे के सामने बाइक पर बैठे हैं। कृति जहां सीट पर नजर आ रही थीं, वहीं शाहिद फ्यूल टैंक पर बैठे हैं। पोस्टर पर 'एक असंभव प्रेम कहानी' भी लिखा हुआ था। रेडिट पर एक यूजर ने पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,  शाहिद को लंबा दिखाने के लिए फ्यूल टैंक पर बैठाया गया है।"

    टाइटल नहीं हुआ डिसाइड

    दूसरे यूजर ने लिखा- क्या यह थोड़ा अजीब नहीं लग रहा है कि लीड एक्टर टैंक पर बैठा है और लड़की सीट पर? कृति की शारीरिक संरचना वास्तव में शाहिद की तुलना में बड़ी दिख रही है। एक विलेन वाइब्स देते हुए। तो एक दूसरे रेडिट यूजर ने इसका बचाव करते हुए लिखा- शादय ये अलग तरह की लव स्टोरी है, इसलिए कृति को ऐसे दिखाया है। 

    ब्लडी डैडी में भी नजर आएंगे शाहिद कपूर

    डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग एक्शन फिल्म ब्लडी डैडी में शाहिद नजर आने वाले हैं। फिल्म की आधिकारिक रिलीज की तारीख का अभी भी इंतजार है। शाहिद को हाल ही में थ्रिलर वेब सीरीज फर्जी में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था।

    comedy show banner