Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...शूटिंग चालू: नई फिल्म के साथ बदले बदले नज़र आये शाहिद कपूर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Feb 2018 03:13 PM (IST)

    जागरण डॉट कॉम ने आपको पहले ही बताया था कि बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद अपनी असली उम्र से 16 साल छोटे नज़र आयेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ...शूटिंग चालू: नई फिल्म के साथ बदले बदले नज़र आये शाहिद कपूर

    मुंबई। फिल्म ' टॉयलेट एक प्रेम कथा ' को डायरेक्ट करने के बाद श्री नारायण सिंह इन दिनों अपनी एक यूनिक नेम वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग उत्तरांचल की नई टिहरी में कर रहे हैं और यहां से शाहिद कपूर का एक नया लुक सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम ने आपको पहले ही बताया था कि बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद अपनी असली उम्र से 16 साल छोटे नज़र आयेंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर अपनी 'हैदर को-स्टार' श्रद्धा कपूर और 'काबिल' वाली यामी गौतम के साथ काम कर रहे हैं। यामी गौतम फिल्म में वकील की भूमिका में हैं। शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, ग्राहकों के बिजली बिल के मुद्दे से जुड़ी कहानी है।ये एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो अपने बिजली के भारी बिल को ठीक करवाने के लिए बिजली कंपनी के चक्कर लगाता है। बताते हैं कि इस फिल्म की कहानी शाहिद की बीवी मीरा राजपूत को बेहद पसंद आई थी और उन्होंने शाहिद को इस फिल्म में काम करने को कहा। फिल्म में शाहिद कपूर का लुक 20 साल के नौजवान का होगा। कॉस्टयूम डिज़ाइनर नीलांचल घोष और दर्शन जालान उन्हें ये लुक दे रहे हैं, जिन्होंने टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी काम किया था। जानकारी के मुताबिक फिल्म में शाहिद कपूर उत्तराखंड के एक यंग बॉय का किरदार निभाएंगे। ये किरदार काफ़ी रोमांटिक है और कहानी पहाड़ों की ठण्ड में आगे बढ़ने वाली है इसलिए शाहिद को फिल्म में आप कई शानदार स्वेटर और जैकेट्स पहने देख पायेंगे। फिल्म में श्रद्धा का रोल एक स्माल टाउन गर्ल का होगा।

    फिल्म के शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर जारी की गई है ।नई टिहरी में पिछले दिनों पडियार भवन के बाहर शाहिद, श्रद्धा और फरीदा जलाल के साथ शूटिंग हुई। इस दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए भीड़ लग गई थी। फिल्म ' बत्ती गुल मीटर चालू' की रिलीज़ डेट भी आ गई है। ये फिल्म इस साल 31 अगस्त को आएगी।

    यह भी पढ़ें: वापस आ रहा है रोहित शेट्टी का सिंघम, वीडियो देखिये, समझ जाएंगे