Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan Birthday: पहली ही फिल्म में 'गे' बने थे शाह रुख, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 03:02 PM (IST)

    हम सभी यह जानते हैं कि उन्होंने फिल्म दीवाना से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले कुछ टीवी शो भी किए थे। लेकिन कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Still of Shah Rukh Khan From Film In Which Annie Gives it To Those Ones

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान हिंदी सिनेमा के वह एक्टर हैं, जिनके स्टारडम की पूरी दुनिया दीवानी है। हम सभी जानते हैं कि फिल्म 'दीवाना' से शाह रुख खान ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद 'राजू बन गया जेंटलमैन' आई थी, जो किंग खान की दूसरी हिंदी फिल्म थी। बड़े पर्दे का रुख करने से भी पहले वह कुछ टीवी शो में काम कर चुके हैं, लेकिन कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि किंग खान ने असल में हिंदी से नहीं, बल्कि अंग्रेजी भाषा में बनी एक फिल्म से अपने सिनेमा की करियर की शुरुआत की थी। 1989 में जब शाह रुख 'सर्कस' और 'फौजी' जैसे शो कर रहे थे, उसी वर्ष उनकी एक फिल्म आयी थी, जिसमें उन्होंने गे का रोल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये उन दिनों की बात है, जब शाह रुख दिल्ली थिएटर में काम करते थे। बतौर स्ट्रगलिंग एक्टर वह खुद को साबित करने में लगे थे। शाह रुख के 57वें जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके एक्चुअल डेब्यू पर, जिसका नाम है 'इन विच ऐनी गिव्स इट टू दोज़ वन्स (In Which Annie Gives it To Those Ones)।

    (Photo Credit: Suheb Khan Twitter)

    बड़े पर्दे पर कभी नहीं हुई रिलीज

    यह एक टीवी फिल्म थी, जिसे सिर्फ एक रात के लिए दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। इसके बाद यह फिल्म किसी भी प्लेटफॉर्म पर कभी नहीं रिलीज की गई। फिल्म की कहानी 70 के दशक के कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित थी, जिसके मेन लीड अर्जुन रैना थे। फिल्म में शाह रुख खान के दो सीन थे, जिसमें वह एक संमलैंगिक की भूमिका निभाते हैं। यही नहीं, बल्कि इसमें मनोज बाजपेयी के भी कुछ सीन दिखाए गए हैं। इन दोनों के अलावा हिमानी शिवपुरी, दिव्या सेठ जैसे कलाकारों ने भी इस फिल्म में अपने अभियन की छाप छोड़ी थी। फिल्म के ज्यादातर डायलॉग अंग्रेजी में थे। मूवी का ओरिजनल प्रिंट नहीं है। लेकिन साल 2015 में यूट्यूब पर एक डिजिटली रीमास्टर्ड एडिशन ने फिल्म के कुछ सीन अपलोड किए थे, जिसका प्रिंट ठीक-ठाक है।

    क्या थी फिल्म की कहानी

    फिल्म की कहानी आनंद ऐनी ग्रोवर (अर्जुन रैना) के किरदार पर फोकस करते हुए बनाई गई थी। आनंद आर्किटेक्चर स्टूडेंट और उसकी अपने कॉलेज प्रिंसिपल वाईडी बिलिमोरिया (रोशन सेठ) से नहीं बनती। इस फिल्म को प्रदीप कृष्ण ने डायरेक्ट किया था और अरुंधति रॉय ने कहानी लिखी थी। अरुंधति ने ही फिल्म में मेन फीमेल कैरेक्टर 'राधा' का रोल किया था।

    शाह रुख ने इसमें रफ एंड टफ कॉलेज स्टूडेंट का छोटा सा रोल किया था, जो कि हाव भाव से संमलैंगिक है। फिल्म में सभी लोग उन्हें 'सीनियर' कहकर बुलाते हैं। लेकिन इसमें शाह रुख की आवाज को पहचान पाना मुश्किल है। उनकी आवाज सुनने में इतनी अलग लग रही है मानो उनके डायलॉग्स को किसी और ने डब किया हो। बहरहाल, जब यह फिल्म आई थी तब इसे काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Birthday: शाह रुख की वो फिल्में जिसके बाद वह बने रियल हीरो, आज भी देखना चाहते हैं लोग

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान से जुड़े वह विवाद, जिससे तबाही की कगार पर आ गया था करियर, यूं हासिल की जीत