Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक सिगरेट से दूसरी फिर तीसरी...', 'कोयला' के सेट पर Shah Rukh Khan की ये हरकत देख दंग रह गए थे प्रदीप रावत

    Updated: Mon, 20 May 2024 02:13 PM (IST)

    शाह रुख खान की फिल्म कोयला 90 के दशक की हिट फिल्मों में शामिल है। राकेश रोशन ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। वहीं माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी अहम किरदारों में थे। कोयला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया था। वहीं अब सालों बाद कोयला को लेकर कुछ अनसुने किस्से सामने आए हैं जिसे एक्टर प्रदीप रावत ने शेयर किया है।

    Hero Image
    प्रदीप रावत ने शाह रुख खान को लेकर भी बात की, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1997 में आई कोयला एक्टर शाह रुख खान के करियर की अहम फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी लीड रोल में थे। वहीं, राकेश रोशन ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। कोयला की स्टार कास्ट में एक और नाम एक्टर प्रदीप रावत का। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप रावत ने शाह रुख खान को लेकर भी बात की। उन्होंने एक्टर की स्मोकिंग स्टाइल का खुलासा किया और उन्हें रियल स्मोकर बताया।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: 'टाइगर' के बाद 'जवान' भी आया आगे, लोकसभा चुनाव को लेकर शाह रुख खान ने किया ये पोस्ट

    प्रदीप ने की शाह रुख की तारीफ

    प्रदीप रावत ने फिल्म कोयला की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए शाह रुख खान को असली स्मोकर बताया। आरजे सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, शूटिंग के दौरान मैं शाह रुख खान के करीब नहीं था, लेकिन वो हमेशा अच्छे बिहेवियर वाले बेहतरीन इंसान थे।

    शाह रुख की स्मोकिंग स्टाइल

    उन्होंने आगे कहा, एक बात मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने किसी और एक्टर को इतना सिगरेट पीते हुए नहीं देखा जितना उन्हें देखा। वो एक सिगरेट जलाते, उससे दूसरी सुलगाता और फिर दूसरी से तीसरी सुलगा लेता। वो एक रियल चेन स्मोकर थे। बहरहाल, फिल्म के लिए उनका डेडिकेशन कमाल का था, उसे झुठलाया नहीं जा सकता।"

    यह भी पढ़ें- आपको पता है? Shah Rukh Khan की मां के नाम पर मुंबई में बनी है ये खास चीज, SRK की दरियादिली का है सबूत

    रोज होती थी पार्टी

    प्रदीप रावत ने कोयला को लेकर डायरेक्टर राकेश रोशन की भी तारीफ की। उन्होंने ये भी बताया कि उस फिल्में में ऋतिक रोशन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। प्रदीप रावत ने कहा, ऋतिक रोशन कोयला में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। मुझे याद है कि ऋतिक शाम को जॉनी लीवर को स्क्रिप्ट देने आते थे। राकेश जी बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं। अगर कोई शाम बिना पार्टी के गुजरती थी, तो इसका मतलब था कि वो राकेश रोशन की शूट की हुई फिल्म नहीं है। वो सबको बुलाते थे और खाना वगैरह सब होता था। फिर डिस्को जाते थे। वो हर किसी का दरवाजा खटखटाते थे और सभी को बुलाते थे।'' 

    comedy show banner
    comedy show banner