Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan: 'टाइगर' के बाद 'जवान' भी आया आगे, लोकसभा चुनाव को लेकर शाह रुख खान ने किया ये पोस्ट

    Updated: Sat, 18 May 2024 03:12 PM (IST)

    Lok Sabha Eelection 2024 देशभर में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है। 20 मई को पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इस फेज में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर भी वोटिंग होगी। जिसको लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने देश की जनता से खास अपील कर डाली है और एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    चुनाव को लेकर शाह रुख और सलमान ने किया पोस्ट (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मौजूदा समय में देश का माहौल चुनावी रंग में रंगा हुआ है। आने वाली 20 मई को देशभर के 6 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। जिनमें महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट भी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि सूबे की हाई प्रोफाइल सीट मुंबई के लिए भी इसी चरण में सोमवार को वोटिंग होनी है। इस बीच हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी आगामी मतदान के लिए जनता से खास अपील कर डाली है। 

    शाह रुख खान ने शेयर किया ये पोस्ट

    पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले शाह रुख खान ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जवान फिल्म कलाकार ने लिखा है-

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha 2024: 'भारत माता को कष्ट मत दो...' Salman Khan ने फैंस से कुछ यूं की वोट देने की अपील

    भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान करना चाहिए। आइए हम सब मिलकर एक भारतीय होने का कर्तव्य अदा करें और राष्ट्र के सर्वोत्तम हितों को जहन में रखते हुए वोट डालें। आगे आएं और मतदान को मिलकर बढ़ावा दें। 

    इस तरह से शाह रुख खान ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी है और वोटिंग के लिए देशवासियों से निवेदन किया है। मालूम हो कि आने वाले समय में वह फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि ये पहला मौका जब शाह रुख बड़े पर्दे पर अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हाल ही में इस मूवी से किंग खान का लेटेस्ट लुक वायरल हुआ था। 

    इन सेलेब्स ने भी की अपील

    शाह रुख खान से पहले मतदान के लिए सलमान खान ने देर रात सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया था। इसके अलावा निर्माता करण जौहर, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर जैसे कलाकारों ने वोट डालने के लिए जनता को जागरूक किया है। 

    ये भी पढ़ें- Salman Khan की दरियादिली देख दंग रह गए थे मनोज बाजपेयी, जब अवॉर्ड शो में भाईजान ने Satya एक्टर को दिया था सम्मान