Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha 2024: 'भारत माता को कष्ट मत दो...' Salman Khan ने फैंस से कुछ यूं की वोट देने की अपील

    Lok Sabha Chunav 2024 चल रहा है। 20 मई को पांचवें चरण में महाराष्ट्र में वोटिंग होनी है। इस मौके पर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने चाहने वालों से मतदान की अपील की है। सलमान ने अपना उदाहरण देते हुए फैंस से अनुरोध किया है कि चाहे जो हो जाये उन्हें वोट देना चाहिए। सलमान खान की सोशल मीडिया पर की गई अपील वायरल हो रही है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 17 May 2024 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किया ये पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) चल रहे हैं। 19 अप्रैल को शुरू हुए चुनाव में अभी तक कई राज्यों में वोटिंग हो गई है। चुनाव के मामले में फिल्मी सितारे भी जनता को जागरूक करते रहते हैं। 20 मई को महाराष्ट्र में चुनाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की कि चाहे जो हो जाये, उन्हें वोट करना चाहिए। दबंग स्टार ने खुद का उदाहरण देकर लोगों को मोटिवेट किया है।

    फैंस के लिए सलमान खान ने लिखा ट्वीट

    सलमान खान ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा है, "मैं साल में 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं, चाहे कुछ भी हो और अब मैं 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहा हूं, चाहे कुछ भी हो। तो जो करना है करो यार, लेकिन जाकर वोट करो और अपनी भारत माता को कष्ट मत दो.. भारत माता की जय।"

    यह भी पढ़ें- 'तुमने मुझसे प्यार करना बंद किया तो...', 34 साल पहले Salman Khan ने आखिर किसके लिए लिखा था ये 'खत'?

    सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

    साल 2023 में सलमान खान की दो फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' रिलीज हुईं। मगर 2024 उनके फैंस के लिए अधूरा होने वाला है, क्योंकि अभिनेता की मच अवेटेड फिल्में 2025 में आएंगी। इस साल ईद के मौके पर भले ही उनकी कोई फिल्म नहीं आई, लेकिन 'सिकंदर' की अनाउंसमेंट जरूर हुई। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ये मूवी 2025 की ईद पर रिलीज होगी।

    इसके अलावा सलमान खान के पास 'टाइगर वर्सेज पठान', 'किक 2', 'द बुल', 'बब्बर शेर' जैसी अपकमिंग फिल्में हैं। चर्चा है कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'बजरंगी भाईजान 2' में भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan की दरियादिली देख दंग रह गए थे मनोज बाजपेयी, जब अवॉर्ड शो में भाईजान ने Satya एक्टर को दिया था सम्मान