Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने फिल्मों से लिया ब्रेक, इस वजह से 'किंग' ने उठाया ये कदम, बताया- कब करेंगे वापसी

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने पिछले साल पठान जवान और डंकी के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। अब वह अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग से पहले थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं। हाल ही में शाह रुख खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है। IPL 2024 में बिजी किंग खान ने बताया कि आखिर वह क्यों ब्रेक लेना चाहते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 04 May 2024 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान ने लिया ब्रेक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Break: सिनेमा जगत के बादशाह शाह रुख खान का पिछले साल 2023 में शानदार कमबैक हुआ था। पांच साल बाद शाह रुख ने फिल्म 'पठान' (Pathaan) से वापसी की और ताबड़तोड़ बिजनेस से बॉक्स ऑफिस क्रैश कर दिया। हालांकि, अभिनेता यहीं नहीं रुके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पठान' के कुछ महीनों के बाद शाह रुख खान की अगली फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, जिसने पहली फिल्म से भी ज्यादा कमाया। दिसंबर में उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' बड़े पर्दे पर आई और इसने भी अच्छा-खासा बिजनेस किया था। एक साल में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के बाद शाह रुख खान ने अब एक बड़ा फैसला लिया है।

    शाह रुख खान क्यों ले रहे ब्रेक?

    शाह रुख खान अब थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे थे, लेकिन इस वक्त वह अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL Team KKR) को सपोर्ट करना चाहते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शाह रुख ने कहा-

    मुझे लगता है कि मैं थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं। तीन फिल्में कर चुका हैं। इसमें काफी फिजिकल वर्क लगा है। इसलिए मैंने कहा कि मैं थोड़े समय के लिए छुट्टी लूंगा। मैंने पूरे टीम से कह दिया है कि मैं मैच (IPL Cricket Match) देखने के लिए जाऊंगा।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan, शाह रुख और आमिर खान को लेकर कोरियोग्राफर के बेबाक बोल, कहा- अच्छे डांसर नहीं लेकिन...

    कब शुरू करेंगे शूटिंग?

    शाह रुख खान ने आगे बताया कि IPL के कारण ले रहे ब्रेक के बाद आखिर वह कब शूटिंग फिर से स्टार्ट करेंगे। उन्होंने कहा-

    किस्मत की बात है कि मेरी शूटिंग अब अगस्त में हैं या जुलाई में। हमने जून में शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग की थी तो जून से शुरू हो जाएगी। इसलिए मैं सभी मैचेस के लिए एकदम फ्री हूं। मैं खुशी से आता हूं।

    शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्में

    तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाह रुख खान जल्द ही मच अवेटेड फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। वह सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'किंग' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 'किंग' में शाह रुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- Sarfarosh के लिए Aamir Khan नहीं, ये सुपरस्टार था मेकर्स की पहली पसंद, 25 साल बाद डायरेक्टर ने बताया नाम