Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan: भरी धूप में जबरा फैंस ने मनाया किंग खान के जन्मदिन का जश्न, प्यार देख शाह रुख ने लिखा यह पोस्ट

    Shah Rukh Khan Birthday शाह रुख का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। इसकी एक बानगी इस साल मनाए गए उनके 57वें जन्मदिन पर देखने को मिली जब आतिशबाजी कर और गाना गाकर फैंस ने उनके लिए अपना प्यार जाहिर किया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 08:48 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan Thanks Fans on Social Media. Photo Credit/ Shah Rukh Khan Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Post for Fans: दो नवंबर का दिन सिर्फ शाह रुख खान के लिए ही नहीं बल्कि उनके मिलियन फैंस के लिए भी बहुत जरूरी होती है। यह वह दिन है जब एसआरके के लिए पागल उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए रात से ही घर के बाहर खड़े हो जाते हैं। इस बार भी उनके जन्मदिन पर ऐसा ही हुआ। एसआरके के 57वें बर्थ डे को मनाने के लिए रात 12 बजे से ही 'मन्नत' के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। आतिशबाजी करते हुए फैंस ने धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के जश्न के बाद दोपहर में एक बार फिर मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लग गया। किंग खान ने भी अपने फैंस को लंबा इंतजार न कराते हुए अपनी दस्तक दी। शाह रुख ने इन लोगों के लिए प्यारा सा थैंक्यू नोट भी लिखा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    शाह रुख के लिए लोगों की दीवानगी

    फैंस अपनी दुआओं और स्पेशल मैसेज के साथ किंग खान के बर्थ डे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह शाह रुख के लिए बार-बार अपना प्यार जता रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें विश करने के लिए बुधवार दोपहर फिर फैंस की भीड़ 'मन्नत' के बाहर उमड़ पड़ी। 'वी लव शाह रुख खान' का नारा सड़कों पर जोर-जोर से गूंजने लगा। शाहरुख की फिल्मों के किरदार के बने बैनर लेकर फैंस बार-बार उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    किसी ने उनके लिए 'बादशाह ओ बादशाह' गाना गाया, तो कोई जोर-जोर से उनका नाम पुकारने लगा। हर कोई अपने फेवरेट स्टार की झलक पाने के लिए बेताब था। कोई किंग खान के लिए फैंस का बेशुमार प्यार बेकार नहीं गया। बिना ज्यादा देर किए शाह रुख अपनी बालकनी में फैंस और भीड़ के साथ सेल्फी ली। शाह रुख ने अपने सभी चाहने वालों के लिए एक थैंक्यू पोस्ट भी लिखा है।

    'मुझे स्पेशल फील कराने के लिए धन्यवाद'

    ट्विटर पर सभी फैंस को थैंक्यू कहने के लिए शाह रुख ने प्यारा सा ट्वीट किया।

    उन्होंने लिखा, 'समंदर के किनारे रहना कितना सुखद है। यह प्यार का वह समंदर है, जो मेरे चारों ओर फैला है। मुझे स्पेशल और अच्छा फील कराने के लिए दिल से आभारी हूं।'

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Birthday: शाह रुख की वो फिल्में जिसके बाद वह बने रियल हीरो, आज भी देखना चाहते हैं लोग

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान से जुड़े वह विवाद, जिससे तबाही की कगार पर आ गया था करियर, यूं हासिल की जीत