Anant Ambani-Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाह रुख खान ने Rihanna को सिखाया था डांस, वीडियो हुआ वायरल
जब दो सबसे बड़े सितारे - बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और पॉप स्टार रिहाना - एक साथ थिरकते हैं तो आप बस रुककर उनकी तारीफ़ ही कर सकते हैं! और पिछले साल जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में भी यही हुआ था जब शाहरुख और रिहाना ने मंच पर आकर छैया-छैया गाने पर दिल खोलकर डांस किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी को 12 जुलाई को एक साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर जामनगर में उनके प्री-वेडिंग फंक्शन से सेलिब्रेशन के कुछ फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। एक रेडिट यूजर ने इसे शेयर किया है।
ओरी ने शेयर किया वीडियो
इस क्लिप में शाहरुख खान और रिहाना दोनों मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों ग्लोबल हस्तियों को डांस फ्लोर पर एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाते हुए देखा जा सकता है। अनंत और राधिका की पहली शादी की सालगिरह पर, ओरी ने एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें मेगा वेडिंग के सभी अनदेखे पल शामिल थे। इसी के एक सेगमेंट में दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Anant Ambani की शादी में 2 करोड़ की घड़ी न मिलने से चिढ़े Mika Singh, बोले- 'सारे अमीरों को तो दे दी'
SRK and Rihanna dancing on Chaiyya Chaiyya
शाह रुख खान को चियर करते नजर आईं सुहाना
शाहरुख ने अपने सिग्नेचर मूव से डांस शुरु किया और रिहाना उन्हें फॉलो करती नजर आईं। फिर रिहाना लीड लेते हुए डांस स्टेप करने लगीं और शाह रुख उन्हें कॉपी करते नजर आए। इसके बाद लोग पीछे से हूटिंग करने लगे। दो पार्टियां बन गईं। टीम शाह रुख और टीम रिहाना। बैकग्राउंड में शाह रुख की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा और शनाया कपूर को देखा जा सकता है। दोनों ने शाह रुख के पॉपुलर ट्रेक छैया छैया पर डांस किया।
फैंस ने कहा वीडियो पहले क्यों नहीं आया
शनिवार को जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इंटरनेट यूजर्स भड़क गए और पूछने लगे कि इसका सही वर्जन पहले क्यों नहीं शेयर किया गया। बता दें कि अनंत और राधिका की पहली प्री-वेडिंग पार्टी पिछले साल मार्च में जामनगर के वांतारा में हुई थी। यह सेलिब्रेशन उस समय देश का सबसे बड़ा आयोजन था। रिहाना अपनी टीम के साथ भारत में परफॉर्म करने आई थीं जोकि पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया था।
View this post on Instagram
कितना किया था रिहाना ने चार्ज?
रिहाना ने कथित तौर पर अपनी परफॉर्मेंस के लिए 75 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। उन्हें जान्हवी कपूर के साथ झिंगाट गाने पर नाचते हुए देखा गया। वहीं ओरी ने उन्हें अपने डायमंड ईयररिंग दिए। अनंत और राधिका की शादी मुंबई में अंबानी निवास एंटीलिया में हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।