Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Sunny Video: 'गदर 2' की पार्टी में शाह रुख-सनी की दिखी यारी, दुश्मनी भूल लगाया गले; वीडियो वायरल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 07:49 AM (IST)

    Shah Rukh Khan Sunny Deol Video बॉलीवुड अभिनेताओं शाह रुख खान और सनी देओल के बीच सालों की दुश्मनी अब खत्म हो गई है। गदर 2 ने उनके बीच एक बार फिर दोस्ती की शुरुआत कर दी है। सालों बाद पहली बार शाह रुख और सनी देओल ने मुलाकात की। दोनों ने पार्टी से बाहर निकलकर पैपराजी को भी पोज दिए।

    Hero Image
    Gadar 2 की पार्टी में मिले शाह रुख-सनी। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan-Sunny Deol at Gadar 2 Success Party: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है। ऐसे में सनी देओल बहुत खुश हैं। हाल ही में, उन्होंने 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी रखी, जहां शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल की पार्टी में पहुंचे शाह रुख

    2 सितंबर की रात 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी सनी देओल (Sunny Deol) ने होस्ट की, जहां बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। इस पार्टी में शाह रुख खान भी नजर आए। वह दुबई से लौटते ही सीधा सनी देओल की पार्टी में पहुंचे। अब सनी और शाह रुख का एक वीडियो सामने आया है, जो फैंस का दिल जीत रहा है।

    गले मिले सनी देओल-शाह रुख खान 

    'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे शाह रुख खान और सनी देओल ने सालों की दुश्मनी खत्म करके दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। सनी स्पेशली शाह रुख को बाहर तक छोड़ने के लिए आए और पैपराजी को साथ में पोज दिए। दोनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर पार्टी से बाहर निकले और साथ में फोटो खिंचवाई। साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

    फिर शाह रुख, सनी देओल को गेट तक छोड़कर अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। सोशल मीडिया पर जैसे ही शाह रुख और सनी का ये वीडियो सामने आया, फैंस खुशी से गदगद हो गए। लोग फिर से उनकी दोस्ती होने पर काफी खुश हैं।

    क्यों हुआ था शाह रुख-सनी का झगड़ा?

    शाह रुख और सनी देओल का झगड़ा कभी बहुत चर्चा में रहा था। दोनों के बीच कड़वाहट 30 साल पहले रिलीज फिल्म 'डर' के सेट पर आई थी। दोनों के बीच झगड़े की वजह शाह रुख को ज्यादा तवज्जो देनी थी, जबकि लीड रोल में सनी देओल थे। तब से शाह रुख और सनी देओल की नहीं बनती थी।

    यहां तक कि 'तारा सिंह' ने डर के मेकर्स के साथ काम न करने की भी कसम खा ली थी। हालांकि, 'गदर 2' ने उनके बीच की दुश्मनी को खत्म कर दिया है। कुछ समय पहले सनी देओल ने खुलासा किया था कि शाह रुख ने उन्हें फिल्म की कामयाबी पर बधाई दी थी।