Gadar 2 Box Office Collection: तीन हफ्ते बाद लगा 'गदर 2' की कमाई पर ब्रेक, 22वें दिन इतना रहा कलेक्शन
Gadar 2 Day 22 Collection सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने लगातार 3 सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है। लेकिन 22वें दिन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बीते शुक्रवार को सनी देओल की इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

नई दिल्ली जेएनएन: Gadar 2 Day 22 Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक अनिल शर्मा की 'गदर 2' ने रिलीज तीन हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। आलम ये रहा है कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' की धमाकेदार कमाई के आगे कोई और फिल्म इसका मुकाबला नहीं कर पाई।
लेकिन अब ऐसा लगता है कि शायद इस मूवी के कलेक्शन में रुकावट आ रही है, क्योंकि रिलीज के 22वें दिन 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं।
'गदर 2' ने 22वें किया इतना कलेक्शन
सनी देओल की इस फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इतना ही नहीं रक्षा बंधन के चलते पिछले दो दिनों के हॉलिडे में भी इस फिल्म के कलेक्शन में बंपर उछाल देखने को मिला था। लेकिन अब 'गदर 2' के कारोबार धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है।
गौर करें 'गदर 2' के 22वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार सनी देओल की ये फिल्म शुक्रवार को 5.20 करोड़ का कारोबार कर पाई है। अगर तुलना की जाए 'गदर 2'के गुरुवार के कलेक्शन से तो ये आंकड़ा करीब 3 करोड़ कम है,
View this post on Instagram
क्योंकि 21वें दिन इस मूवी ने 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। उम्मीद ये भी की जा रही है। चौथे वीकेंड पर सनी और अमीषा की 'गदर 2' दोबारा से कमाई की रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की रिकॉर्डतोड़ कमाई
बेशक 22वें दिन 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम रहा है, लेकिन इससे पहले ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है। सनी देओल स्टारर 'गदर 2' ने अब तक 487.65 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है,
अनिल शर्मा की 'गदर 2' आने वाले दिनों में 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जादुई आंकड़ा छूती हुई नजर आ सकती है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 'गदर 2' ने 'वॉर, सुल्तान, दंगल, केजीएफ 2 और संजू' जैसी कई फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।