Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki: 'जवान' से निकला 'डंकी' का कनेक्शन, Shah Rukh Khan ने फिल्म में अपने किरदार से उठाया पर्दा?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 08:35 AM (IST)

    Dunki Drop 4 शाह रुख खान जल्द ही फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं। मंगलवार को डंकी का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें शाह रुख खान एक बुजुर्ग के किरदार में भी नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर जवान (Jawan) से जोड़ते हुए एक ट्विटर यूजर ने शाह रुख खान से सवाल पूछा है जिस पर किंग खान ने अपने ही स्टाइल में बड़ा खुलासा किया है।

    Hero Image
    जवान से ऐसे जुड़े डंकी के तार (Photo Credit-Twitter)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan On Dunki Trailer: इस साल 'पठान और जवान' जैसी धमाकेदार फिल्में देने वाले शाह रुख खान बहुत जल्द फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। लंबे समय से इस मूवी को लेकर किंग खान का नाम लगातार सु्र्खियां बटोर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को 'डंकी' का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें शाह रुख खान एक बुजुर्ग शख्स के किरदार में भी दिखाई दिए हैं। इस मामले को फिल्म 'जवान' (Jawan) से जोड़ते हुए एक ट्विटर यूजर ने एक्टर से सवाल पूछा है, जिस पर शाह रुख खान ने अपने ही अंदाज में बड़ा खुलासा किया है।

    इस तरह से 'जवान' से जुड़ी 'डंकी'

    'डंकी' के ट्रेलर रिलीज के एक दिन बाद शाह रुख खान अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन रखा। इस दौरान शाह रुख ने तमाम फैंस के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस बीच एक यूजर ने डंकी ट्रेलर में दिखाए गए किंग खान के ओल्ड मैन लुक की फोटो शेयर कर एक्टर से सवाल पूछा है-

    ''जवान के विक्रम राठौड़ का कैमियो में डंकी में क्यों रखा है।'' इस सवाल पर बिना देरी करते हुए शाह रुख खान ने लिखा है- ''क्योंकि इस फिल्म में भी मैं आर्मी का जवान हूं, समझ गया भाई या और कुछ क्लियर करूं।''

    इस तरह से शाह रुख खान ने 'डंकी' में अपने किरदार के राज से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि फिल्म 'जवान' में किंग खान ने एक आर्मी ऑफिसर का रोल अदा किया था।

    कब रिलीज होगी शाह रुख खान की 'डंकी'

    'डंकी' के इस लेटेस्ट ट्रेलर को देखने के बाद इस मूवी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हर कोई अब 'डंकी' की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौर करें 'डंकी' की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली 21 दिसंबर की तारीख को शाह रुख खान की 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

    ये भी पढ़ें- Dunki Trailer: रिलीज से पहले Salaar पर भारी पड़ी 'डंकी', शाह रुख खान की मूवी ने YouTube पर किया कमाल