Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Trailer: रिलीज से पहले Salaar पर भारी पड़ी 'डंकी', शाह रुख खान की मूवी ने YouTube पर किया कमाल

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 09:55 PM (IST)

    Dunki Vs Salaar सुपरस्टार शाह रुख खान स्टारर मूवी डंकी का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ काफी प्यार मिल रहा है। अब खबर है कि डंकी के इस ट्रेलर ने यूट्यूब पर रिलीज के 24 घंटे में कमाल करते हुए प्रभास स्टारर मूवी सालार के हिंदी ट्रेलर को पछाड़ दिया है।

    Hero Image
    सालार से आगे निकली डंकी (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Trailer vs Salaar Trailer: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मंगलवार को 'डंकी' का ड्रॉप 4 वीडियो यानी ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच 'डंकी' के इस ट्रेलर को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 'डंकी' के इस ट्रेलर ने 24 घंटे के भीतर साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी 'सालार' के हिंदी ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है।

    'सालार' से आगे निकली 'डंकी'

    1 दिसंबर को प्रभास स्टारर 'सालार-पार्ट 1 सीजफायर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया। आलम ये रहा है कि 'सालार' के इस ट्रेलर ने फैंस के दिल बखूबी जीता और रिलीज के 24 घंटे के अंदर इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर ने यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ 57 मिलियन व्यूज हासिल कर सनसनी मचा दी।

    प्रभास की किसी भी फिल्म के हिंदी ट्रेलर के एक दिन के भीतर यूट्यूब पर ये बड़ी उपलब्धि रही। लेकिन अब 5 दिन बाद शाह रुख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' के ट्रेलर ने सालार के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और हिंदी सिनेमा के लिए एक नई मिसाल कायम की है।

    दरअसल 24 घंटे के अंदर शाह रुख खान की 'डंकी' के हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, जिसके चलते 'डंकी' प्रभास की 'सालार' के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रही है। इसके साथ ही रिलीज से पहले ही 'डंकी' सालार पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

    'डंकी' ने किया कमाल

    'सालार' को पीछे छोड़ने के अलावा 'डंकी' के इस ट्रेलर में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर गदर काट दिया है। महज 24 घंटे में सभी प्लेटफॉर्मों पर शाह रुख खान की 'डंकी' के इस ट्रेलर को कुल 103 मिलियन हासिल हुए हैं,

    जोकि हिंदी भाषा में किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिहाज से सबसे बड़ा आंकड़ा है। बता दें कि 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।