Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ ख़ान को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, देखें उनके दावोस डायरी की ये तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jan 2018 07:27 AM (IST)

    एसआरके के अलावा एक्ट्रेस-डायरेक्टर केट ब्लैंचेट और सिंगर एल्टन जॉन को भी इस समिट में अवॉर्ड दिया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाह रुख़ ख़ान को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, देखें उनके दावोस डायरी की ये तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख़ ख़ान सोमवार को स्विटजरलैंड में थे। दरअसल, 24वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड्स में भारत में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के समर्थन का नेतृत्व करने के लिए शाह रुख़ ख़ान को सोमवार की रात वहां सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शाह रुख़ वहां विश्व आर्थिक फोरम के 48वें वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए गए हुए हैं। बहरहाल, समारोह से पहले शाह रुख़ अपने अंदाज़ में नज़र आये। उन्होंने स्विटजरलैंड की बर्फीली वादियों में अपना ट्रेड मार्क पोज़ देते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा कि- ‘"स्विटजरलैंड में आके ये ना किया तो क्या किया? दावोस में आकर खुश हूं, अब क्रिस्टल अवॉर्डस समारोह में भाग लेने के लिए तैयार हूं। #दावोस डायरी।"

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के घर पर मनाया विद्या बालन समेत इन अभिनेत्रियों ने ‘जलसा’, देखें तस्वीरें

     

    Switzerland main aake yeh na kiya toh kya kiya...?! Loving being at the Davos, now to get ready for the Crystal Award Ceremony. #DavosDiaries

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    उससे पहले शाह रुख़ ने एक तस्वीर और भी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वहां बहुत ठंड है! 

     

    Bhai Sahib kaafi thand hai!!! Hope to find some love & friendship to keep me warm here. Thank u @worldeconomicforum for the honour & having me over. #DavosDiaries

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    बता दें कि इस मौके पर शाह रुख़ ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने संस्था मीर फाउंडेशन की बात की और कहा कि यह संस्था एसिड हमले में शिकार हुई महिलाओं को समर्पित है और हम सबके साथ मिलकर दोस्ताना माहौल में इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस वीडियो में शाह रुख़ ने क्रिस्टल अवार्ड के लिए चुने जाने पर ख़ुशी जताई है। बहरहाल, क्रिस्टल अवार्ड लेते हुए शाह रुख़ की यह तस्वीर भी देखें-

    इस अवार्ड में शाह रुख़ ने अपनी स्पीच नमस्कार से शुरू की और जय हिंद पर खत्म की! बता दें कि एसआरके के अलावा एक्ट्रेस-डायरेक्टर केट ब्लैंचेट और सिंगर एल्टन जॉन को भी इस समिट में अवॉर्ड दिया गया।