Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan: प्रेग्नेंट फैन अपने जुड़वा बच्चों का नाम रखना चाहती है 'पठान-जवान', SRK ने दिया मजेदार जवाब

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 12:12 PM (IST)

    Shah Rukh Khan रविवार को शाह रुख खान ने फैन के लिए आस्क मी सेशन में रखा और इस दौरान प्रशंसकों ने काफी इंटरेस्टिंग सवाल पूछे। एक ट्वीट में महिला फैन ने लिखा कि वो अपने जुड़वा बच्चों का नाम शाह रुख की फिल्मों के नाम पर रखना चाहती है। किंग खान ने इसका मजेदार जवाब दिया लोग को यह काफी पसंद आ रहा है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Pregnant fan wants to name her twins Pathan and Jawan

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान ने रविवार को अपनी पहली फिल्म दीवाना की रिलीज की एनिवर्सरी पर बॉलीवुड में 31 साल पूरे कर लिए। अभिनेता ने इस अवसर पर ट्विटर पर अपने पॉपुलर आस्क एसआरके सेशन में से एक में फैंस के साथ ऑनलाइन बातचीत की। बातचीत के दौरान, उन्होंने एक फीमेल फैन को मजेदार जवाब देकर दिल जीत लिया, जिसने कहा कि वह अपने जुड़वां बच्चों का नाम उनकी दो फिल्मों के नाम पर रखना चाहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख की फैन का अजीब सवाल

    शाह रुख ने रविवार शाम को ट्विटर पर फैंस से एक क्विक सेशन AskSRK का सेशन रखा और फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा। इनमें से एक सवाल एक महिला प्रशंसक ने क्वेरी में लिखा, मैं प्रेग्नेंट हूं और जुड़वा बच्चे होने वाले हैं। ट्वीट में लिखा, "सर, मैं जुड़वां बच्चों से गर्भवती हूं..मुझे शुभकामनाएं दें, मैं उनका नाम पठान और जवान रखूंगी AskSRK।"

    किंग खान ने दिया मजेदार जवाब

    शाह रुख ने ट्वीट शेयर किया और जवाब दिया, "शुभकामनाएं, लेकिन कृपया उन्हें कुछ बेहतर नाम दें!!" सुपरस्टार के इस मजेदार रिएक्शन को लोगों ने काफी सराहा है।  एक ने जवाब दिया, “क्या उसका सच में यही मतलब है? आशा है, वह मजाक कर रही है। अगर वह सचमुच ऐसा करती है, तो उसके बच्चे उसे इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे, खासकर अगर वे लड़कियां हों।' एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि शाह रुख की 90 के दशक की हिट फिल्म करण अर्जुन के नाम पर उनका नाम रखना बेहतर होगा।

    जल्द जवान में आएंगे नजर

    जनवरी में रिलीज हुई पठान से शाह रुख खान ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म ने दुनिया भर में 1050 करोड़ रुपये कमाए और यहां किंग खान के करियर की सबसे बड़ी हिट और साथ ही इस साल की अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई। उनकी अगली रिलीज एक्शन थ्रिलर जवान है, जो निर्देशक एटली के साथ-साथ उनके साह-कलाकारों नयनतारा और विजय सेटअपाती की बॉलीवुड डेब्यू बनने वाली है।