'काश, मैं वहां होता और...', व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के स्वागत में 'छैयां छैयां' परफॉर्मेंस पर बोले शाह रुख
Shah Rukh Khan हर बार की तरह इस बार भी किंग खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा। इस बार यह सेशन 31 मिनट का था। इस सेशन एक्टर ने कई फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि सर अमेरिका में छैया छैया के साथ मोदी जी का स्वागत किया गया। इस पर आप क्या कहेंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़े पर्दे पर अपना कमबैक कर लिया है। फिल्म पठान से उन्होंने शानदार वापसी की। अब जल्द एक्टर फिल्म जवान में नजर आएंगे।
रविवार की शाम हमेशा की तरह एक्टर ने आस्क एसआरके सेशन रखा। करीब 31 मिनट के इस सेशन एक्टर ने कई फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि सर अमेरिका में छैया छैया के साथ मोदी जी का स्वागत किया गया। इस पर आप क्या कहेंगे।
छैया छैया गाने पर मोदी के स्वागत पर बोले किंग खान
शाह रुख खान से एक फैन ने पूछा कि ‘सर अमेरिका में आपके गाने छैया छैया के साथ मोदी जी का स्वागत किया गया….आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?’इस पर किंग खान ने मजेदार जवाब दिया, ‘काश मैं इस पर डांस करने के लिए वहां होता… लेकिन मुझे लगता है कि वे ट्रेन को अंदर नहीं जाने देंगे?’
.png)
एक्शन स्टंट करने के लिए शाहरुख करते हैं ये काम
इसी बीच दूसरे फैन ने पूछा, '57 की उम्र में इतने सारे एक्शन स्टंट करने के राज।’ इसपर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘बहुत पेन किलर्स खाने पड़ते हैं भाई।’ इसके अलावा एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनकी चमकती त्वचा और घने बालों का क्या राज है। शाहरुख ने जवाब दिया, ‘प्यार के नूर में नहाना पड़ेगा।’

15 मिनट की जगह 31 मिनट चला #AskSRK
बता दें, हमेशा शाहरुख खान #AskSRK का सेशन महज 16 मिनट ही रखते आए हैं, लेकिन इस बार यह पूरे 31 मिनट तक चला। इतने सालों से ऐसा पहली बार हुआ है। दरअसल, फिल्म दीवाना आज ही के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आज पूरे 31 साल बीत चुके हैं। ऐसे में शाहरुख खान के लिए ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। ऐसे में शाहरुख ने इसी वजह से फैंस को अपनी लाइफ के 31 मिनट रखा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।