Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohanlal की फिल्म L2 Empuraan में शाह रुख खान ने किया था कैमियो, पृथ्वीराज ने करवाया डिलीट

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 01:15 PM (IST)

    बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख (Shah rukh khan) के बारे में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। मोहनलाल ने एक इंटरव्यू में हंसते हुए बताया कि शाह रुख खान ने एल2- एम्पुरान में काम किया था लेकिन उनके सीन्स को पृथ्वीराज ने डिलीट करवा दिया था।

    Hero Image
    शाह रुख खान की सीन हुआ डिलीट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर साउथ स्टार मोहनलाल इन दिनों अपनी फिल्म एल2: एम्पुरान (L2: Empuraan) की ग्रैंड रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं और उनकी खूब तारीफ हो रही है। एस एस राजामौली और रजनीकांत ने भी एल 2- एम्पुरान के ट्रेलर की काफी तारीफ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान के सीन को किया डिलीट?

    इरफान व्यू नाम के एक यूट्यूब चैनल से मोहनलाल का एक इंटव्यू वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेता ने शाह रुख खान के बारे में मजाक में कहा, "बेचारे शाहरुख खान, उन्होंने एम्पुरान में एक सीन शूट किया था लेकिन पृथ्वीराज ने उसे काट दिया।" इसके बाद पृथ्वीराज ने कहा, 'हां,शाह रुख खान में एल 2- एम्पुरान में काम किया है और उनके सीन्स को डिलीटेड सीन्स के तौर पर रिलीज किया जाएगा।' फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Upcoming South Movies: बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला! Sikandar को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 साउथ मूवीज

    खुद पृथ्वीराज ने जाहिर की थी इच्छा

    यह बात सामने आने के बाद शाह रुख खान के फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है। कुछ हफ्ते पहले एक इंटरव्यू में पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा था कि वह किसी फिल्म में शाह रुख खान और रजनीकांत को डायरेक्ट करना चाहते हैं। पृथ्वीराज ने यह भी इच्छा जताई थी कि 'लुसिफर' के हिंदी रीमेक में शाह रुख खान ही मोहनलाल वाला रोल प्ले करें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mohanlal (@mohanlal)

    फिल्म को लेकर लोगों में काफी ज्यादा क्रेज

    इस फिल्म को लेकर चर्चा इतनी तेज है कि बेंगलुरु में गुड शेफर्ड नाम के एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है! लूसिफर, इस फिल्म का पहला पार्ट था जिसे 2019 में रिलीज किया गया था। फिल्म स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इससे पहले 1999 में शाह रुख मलयालम फिल्म हरिकृष्णन का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन आखिरी समय में उनकी डेट्स नहीं मिल पाईं। हरिकृष्णन में मोहनलाल के साथ जूही चावला ने काम किया था।

    यह भी पढ़ें: L2 Empuraan Collection: रिलीज से पहले सिकंदर को इस साउथ फिल्म ने दी टक्कर, एडवांस बुकिंग में कर डाली धुंआधार कमाई