Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90s के हीरो की एक फिल्म ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड, देखते रह गए थे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    साल 1998 हिंदी सिनेमा के लिए यादगार रहा। इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। कई सुपरस्टार्स की फिल्मों को पसंद किया गया। लेकिन एक एक्टर की फिल्म ने कमाई के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ दिया था। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    इस फिल्म ने 1998 में की थी सबसे ज्यादा कमाई (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ साल सबसे ज्यादा यादगार है। इस लिस्ट में वर्ष 1998 को भी शामिल किया जाता है। दरअसल, बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से यह साल काफी सफल साबित हुआ। एक से बढ़कर एक हिट फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन एक सुपरस्टार की मूवी ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि यह कौन-सी फिल्म है, जिसने लोगों के दिलों को जीतने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1998 में बी टाउन के दिग्गज और पॉपुलर अभिनेताओं की फिल्मों ने दस्तक दी और ज्यादातर को सफलता मिली। उस साल की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का नाम है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन उस समय 33 करोड़ रहा था। वहीं, चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन और गोविंदा की हिट फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां का नाम आता है। 12 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। तीसरे नंबर पर अजय देवगन और काजोल की हिट फिल्म प्यार तो होना ही था का नाम आता है। मेकर्स ने फिल्म को 7 करोड़ के बजट में बाया था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 38 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

    इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई

    1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में सोल्जर फिल्म का नाम दूसरे नंबर पर आता है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 78 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं, पहले नंबर पर एक ऐसी फिल्म का नाम आता है, जो आज भी लोगों कि दिलों पर राज करती हैं। अगर आप शाह रुख खान के फैंस हैं, तो आपको अंदाजा लग गया होगा कि यहां हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं।

    Photo Credit- IMDb

    यह भी पढ़ें- Sheetal Menon ने Shah rukh Khan को बताया ट्रू जेंटलमेन, सोना महापात्रा बोलीं - 'वो लकी है...'

    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाह रुख, जो किंग खान के नाम से जाने जाते हैं। उनकी फिल्म ने ही साल 1998 में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह ‘कुछ कुछ होता है।’ करण जौहर ने 10 करोड़ के बजट में इस फिल्म को बनाया और बॉक्स ऑफिस पर इसने धमाल मचा दिया था।

    Photo Credit- IMDb

    कितनी हुई थी कुछ कुछ होता है की कमाई?

    शाह रुख को कुछ कुछ होता है फिल्म ने ही रोमांस का किंग बनाया था। यही वह फिल्म है, जिसने करण जौहर को फिल्मी दुनिया में बेहतरीन डायरेक्टर की पहचान दिलवाई थी। कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने उस समय 91 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- शाह रुख-सलमान की राह पर चले Hrithik Roshan, 'वॉर 2' के लिए अपनाया ये फॉर्मूला