Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheetal Menon ने Shah rukh Khan को बताया ट्रू जेंटलमेन, सोना महापात्रा बोलीं - 'वो लकी है...'

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:26 PM (IST)

    शीतल मेनन और शाह रुख खान ने साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इज खान में काम किया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस किंग खान के साथ एक ऐड में नजर आईं। खान के साथ विज्ञापन करके वो उनसे इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने शाह रुख को ट्रू जेंटलमेन कहकर बुलाया।

    Hero Image
    शाह रुख खान के साथ शीतल मेनन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मॉडल और एक्टर शीतल मेनन ने हाल ही में शाह रुख खान के साथ एक विज्ञापन में काम किया। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है। शीतल ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए शाह रुख खान की तारीफ की। उन्होंने शाह रुख खान को जेंटलमैन बुलाते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतल ने शाह रुख के साथ शेयर किया पोस्ट

    तस्वीरों में, शाह रुख सफेद शर्ट और काली पैंट पहने शीतल के साथ विज्ञापन की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शीतल ने बताया कि शूटिंग के दौरान वह घबराई हुई और पूरी तरह सुन्न थीं। उन्होंने लिखा,"एक बहुत बड़े स्टार के साथ एक बहुत छोटा सा विज्ञापन। एक फ्रेम जो मुझे शाह रुख खान के साथ शेयर करने को मिला। यह अभी भी अवास्तविक लगता है!"

    यह भी पढ़ें- राकेश रोशन के कमरे के बाहर पटाखे फोड़ते थे शाह रुख खान और सलमान खान, को-स्टार ने कहा- किसी को सताना हो तो...

    एक्टर के सामने घबरा रही थीं शीतल

    उन्होंने आगे कहा,"आखिरी टेक तक, मैं घबराई हुई और पूरी तरह सुन्न थी। हमने शूटिंग पूरी की, मैं घर चली गई... और तीन दिन तक कुछ भी समझ नहीं आया। फिर - ये काली काली आंखें आ गईं। मैं पागलों की तरह नाचती रही जब तक कि मैं जमीन पर गिर नहीं गई, और आखिरकार मुझे झटका महसूस हुआ।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sheetal Menon (@sheetal_menon)

    सोना महापात्रा ने की तारीफ

    इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गायिका सोना महापात्रा ने कहा,"तुम बहुत सुंदर हो। शाहरुख ख़ुशकिस्मत हैं। इसी के साथ उन्होंने दिल और म्यूजिकल स्कोर वाला इमोजी बनाया।" मारिया गोरेट्टी ने लिखा,"आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं।" अमृता सुभाष ने कमेंट किया,"ओह वाह, आपके लिए बहुत खुश हूं।" एक प्रशंसक ने कहा,"वाह! शीतल, आपको और शक्ति मिले।" एक अन्य ने लिखा,"आपके लिए बहुत खुश हूं! आपको शाह रुख़ के साथ उनका आइकॉनिक पोज जरूर ट्राई करना चाहिए था।"

    शीतल ने कहा कि वह शाह रुख से काफी ज्यादा प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें देखा। उनके साथ काम किया। और मैं पूरी तरह से उनको देखकर प्रभावित थी। एक सच्चे जेंटलमैन। एक सच्चे प्रोफेशनल" शीतल और शाह रुख ने इससे पहले माई नेम इज खान में काम किया था। फिल्म साल 2010 में आई थी। उन्होंने भ्रम-एन इल्यूज़न, द डिज़ायर, शैतान, डेविड, सागासम और फ्लिप जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

    यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट ने लगाया था इस एक्ट्रेस के करियर पर ग्रहण, 27 साल बाद लौटीं तो मिला साइड रोल