Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baazigar Re-release: सालों बाद फिर पर्दे पर रिलीज हो रही है 'बाजीगर', काजोल ने फैंस को दिया खास इनविटेशन

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 05:59 PM (IST)

    साल1993 में रिलीज फिल्म बाजीगर तो आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म में शाह रुख खान काजोल और शिल्पा शेट्टी नजर आए थे। शाह रुख ने बाजीगर में निगेटिव किरदार निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और दर्शकों ने शाहरुख के इस अवतार को खूब पसंद किया था। अब एक बार फिर ये मूवी थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।

    Hero Image
    फिल्म बाजीगर की री-रिलीज (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान ( Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)  की फिल्म ‘बाजीगर’ तो याद होगी। जो साल 1993 में रिलीज हुई थी। जी हां, वहीं फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में शाह रुख खान नेगेटिव रोल में नजर आए थे। वहीं, अब 31 साल बाद ये फिल्म एक बार फिर पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है।  इसकी जानकारी फिल्म की हीरोइन काजोल ने दी है।  काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- ट्रैफिक में फंसीं तो Kajol ने गाड़ी में किया ये काम, वीडियो देख यूजर बोले- 'पैसा बचा रही हो'

    काजोल का पोस्ट

    काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, फ्लैशबैक उस वक्त का, जब सिनेमा स्क्रीन पर जादू छाया था। आपको सिनेपोलिस के रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की इस क्लासिक फिल्म 'बाजीगर' के साथ उन यादों को फिर से जीने का मौका देती हूं। आपके नजदीकी सिनेपोलिस थिएटर में स्क्रीनिंग।

    फिलहाल, एक्ट्रेस के इस पोस्ट में फिल्म की स्क्रीनिंग की तारीख को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है, ये बता दिया गया है कि फिल्म आपके नजदीकी सिनेपोलिस थियेटर में दिखाई जाएगी। 

    शाह रुख ने भी किया रिएक्ट

    काजोल का वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द 'दो पत्ती' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में काजोल के आलावा कृति सेनन, शाहीर शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 'दो पत्ती' कृति सेनन, कनिका ढिल्लों और नेटफ्लिक्स द्वारा निर्मित है। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।

    यह भी पढ़ें- Do Patti Teaser: खाकी वर्दी पहन सच की तलाश कर रहीं काजोल, कृति की बोल्डनेस में छिपा है 'सबूत'