Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये कौन सी ऐश्वर्या है...' जब Ridhi Dogra को डायरेक्टर ने दिखाया नीचा, एक्ट्रेस ने मुंह पर दिया जवाब

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 07:05 PM (IST)

    शाह रुख खान की फिल्म जवान में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म में कावेरी अम्मा की भूमिका निभाई है। दर्शकों ने एक्ट्रेस के इस किरदार को पसंद किया है और जमकर तारीफ भी की। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री से होने की वजह से लोग उन्हें नीचा दिखाते थे।

    Hero Image
    रिद्धी डोगरा पर डायरेक्टर ने कसा था तंज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए हैं। टीवी शो झूमे जिया रे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अब तक कई बड़े बजट की मूवी में काम कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिद्धी डोगरा को शाह रुख खान के साथ जवान में, सलमान खान के साथ टाइगर 3 और विक्रांत मैसी के साथ साबरमती रिपोर्ट में देखा गया। इंडस्ट्री में अब उनका एक अच्छा खासा फैन बेस बन चुका है।

    रिद्धी ने बताया कि डायरेक्टर अच्छे से बात नहीं करते

    अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर और इंडस्ट्री के एक्सपीरियंस को लेकर बात की है। पिंकविला से हुई बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार वो एक शो की शूटिंग कर रही थीं जिसमें उन्होंने डायरेक्टर को कुछ जरूरी बदलाव करने को कहे। इस पर डायरेक्टर ने रिद्धी से ऐसे बात की जैसे उन्हें ऑस्कर मिलने वाला हो।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: खानजादी के सपोर्ट में उतरीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा, बोलीं- 'कुछ है जो उसे परेशान कर रहा है'

    रिद्धी ने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टीवी में कोई बोलता नहीं है। मैं तो उनसे लड़ी हूं। अगर कोई आकर मुझे छोटा फील करवाएगा तो मैं फटाक से उन्हें जवाब दूंगी।

    मैं उन्हें मुंह पर दिया जवाब- रिद्धी

    उन्होंने एक और घटना के बारे में याद करते हुए कहा कि एक बार एक डायरेक्टर ने कहा कि वो शो की शूटिंग बड़ी फिल्मों की तरह नहीं कर सकते क्योंकि रिद्धी कोई ऐश्वर्या राय नहीं हैं। रिद्धी ने कहा कि मैंने उसी समय उनसे सामने से आकर बोला - अगर मैं ऐश्वर्या राय नहीं हूं को आप कौन सा मणिरत्नम हैं। रिद्धी ने कहा कि मैं ऐसे लोगों से ही बात करना पसंद करती हूं जिन्हें टीवी पर काम करने पर भी खुद पर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि टीवी के लोग खुद एक दूसरे को नीचा दिखाते हैं।

    रिद्धी के आने वाले प्रोजेक्ट्स

    रिद्धी आने वाले समय में रोमांटिक ड्रामा अबीर गुलाल में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगी। आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित और विवेक बी अग्रवाल द्वारा निर्मित इस फिल्म में लीसा हेडन, सोनी राजदान और फरीदा जलाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: फिल्म जवान में इस एक्ट्रेस का किरदार निभाना चाहती थी रिद्धि डोगरा, बोली- काश में उस रोल में होती