Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh के फैंस ने ली राहत की सास, नहीं घायल हुए बादशाह, जारी रहेगी King की शूटिंग

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:12 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। मुंबई में फिल्म की शूटिंग हो रही थी जहां एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक्टर घायल हो गए हैं। यह घटना मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में हुई। जानकारी के मुताबिक कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग रोकी जा सकती है।

    Hero Image
    शाह रुख खान शूटिंग के दौरान हुए घायल (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म किंग (King) बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन अपनी दमदार स्टार कास्ट और अन्य खबरों की वजह से ये लगातार लोगों का ध्यान खींच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

    इसमें शाह रुख खान, सुहाना खान, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, अभय वर्मा और अन्य कलाकार हैं। अब, एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शाहरुख और सुहाना जल्द ही स्कॉटलैंड में अपनी शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के करियर के लिए कलंक रही 90s की ये महाफ्लॉप, शूटिंग के बीच जेल चला गया था को-स्टार

    किंग के सेट पर शाहरुख खान घायल

    पहले खबर आई थी कि शाह रुख फिल्म के सेट पर घायल हो गए हैं। हालांकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। एनडीटीवी की टीम ने इसकी सत्यता की जांच की और सच्चाई को जानने की कोशिश की। 

    एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि यह सब झूठ है। सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि शाहरुख खान को पहले भी कई शूटिंग के दौरान चोटें लगी हैं, जिनमें से कुछ कभी-कभी फिर से उभर आती हैं। इलाज और देखभाल के लिए, वह अक्सर अमेरिका जाते रहते हैं। सूत्र ने आगे बताया कि वह जुलाई के दूसरे सप्ताह में अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं और इस महीने के अंत तक उनके वापस लौटने की उम्मीद है।

    अब कब होगी फिल्म की शूटिंग? 

    शाह रुख इस महीने के अंत तक वापस आकर शूटिंग फिर से चालू कर सकते हैं। वह ट्रीटमेंट और केयर के लिए अक्सर यूएस जाते रहते हैं इसलिए इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि शूटिंग के दौरान उनकी नाक में चोट लग गई थी, लेकिन सच्चाई यह थी कि यह नाक की मामूली सर्जरी थी, न कि शूटिंग के दौरान लगी चोट।

    किंग एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें शाह रुख खान अपने पठान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ फिर से नजर आएंगे। इस फिल्म से शाह रुख की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी जिन्होंने द आर्चीज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। आर्चीज साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

    (Disclaimer- पहले खबर आ रही थी कि शाह रुख किंग के सेट पर घायल हो गए हैं लेकिन खबर सही नहीं थी। हमने इसे संशोधित कर दिया है। आपकी असुविधा के लिए खेद है।)

    यह भी पढ़ें- आधे रस्ते में अटक गई Shah Rukh Khan की 'किंग'? मेकर्स ने इस कारण अचानक रोक दी शूटिंग

    comedy show banner
    comedy show banner