'तेरी लाइन्स को दीवार पर लगाउंगा', Shah Rukh Khan ने 'जवान' के राइटर को कही ऐसी बात, वायरल हुआ ये ट्वीट
शाह रुख खान कमाल की एक्टिंग के साथ ही हाजिरजवाबी को लेकर भी चर्चित हैं। फैंस उनके बात करने के अंदाज को पसंद करते हैं। एक्टर का पूरा पर्सोना की चार्मिंग और अट्रैक्टिव है। किंग खान अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट कर फैंस का दिल जीत लेते हैं। इस बार उन्होंने जवान फिल्म के राइटर के साथ ही मजाक कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का स्टारडम पूरी दुनिया में मशहूर है। उनकी फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। लेकिन शाह रुख का चार्म सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है। उनकी हाजिरजवाबी भी एक कारण है, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में बने रहते हैं। सिर्फ फैंस ही नही, बल्कि सेलिब्रिटीज भी उनके बात करने का अंदाज पसंद करते हैं।
शाह रुख अक्सर अपने फैंस के साथ चिट चैट सेशन करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वह कई बार फैंस के साथ चिट चैट करते हैं। कभी फिल्म प्रमोशन के टाइम, तो कभी फ्री टाइम में, शाह रुख अक्सर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर गुफ्तगू करते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। हालांकि, यह चैट सेशन लंबे समय के लिए नहीं रहा, लेकिन किंग खान ने एक यूजर को मजेदार जवाब देकर एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।
फैन ने शेयर किया 'जवान' का डायलॉग
दिलों के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान ने 'जवान' फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह मूवी 7 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे से लेकर कई दिनों तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया। कहानी के साथ ही मूवी के कुछ डायलॉग्स भी ऐसे रहे, जिस पर लोग सीटी बजाए बिना रह नहीं पाए। फिल्म का एक डायलॉग है 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'। यह डायलॉग काफी फेमस हुआ। इसी डायलॉग का एक पोस्टर फैन ने किंग खान को शेयर किया, जिसके बदले उसे मजेदार जवाब मिला।
किंग खान ने दिया ये जवाब
फैन ने शाह रुख को फोटो शेयर कर बताया कि उसने 'जवान' फिल्म का डायलॉग को घर की दीवार पर पोस्टर बनाकर चिपका दिया है। ये देखते ही किंग खान ने कहा, 'मैंने भी सोचा था तेरी लाइन्स एक दीवार पर लगाउंगा। इतने लंबे लंबे डायलॉग्स हैं तेरे...इतनी लंबी दीवार ही नहीं है घर में!!!'
Maine bhi socha tha teri lines ek deewar par lagaunga. Itne lambe lambe lambe dialogues hain tere….itni lambi deewar hi nahi hai ghar mein!!! https://t.co/7SIRcuQFCP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 31, 2024
बता दें कि यह शाह रुख को यह ट्वीट राइटर और डायरेक्टर सुमित अरोड़ा ने किया था। इन्होंने ही जवान फिल्म का पॉपुलर डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' लिखा था।
शाह रुख खान अपकमिंग फिल्में
साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्मों से कमबैक करने के बाद शाह रुख खान फैंस को और भी बेहतरीन फिल्मों से नवाजने के लिए तैयार हैं। उनकी झोली में 'टाइगर वर्सेज पठान', जो कि वाईआरएफ के बैनर तले रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।