Umang 2023: 'जवान' के गाने पर जमकर थिरके शाह रुख खान, 'एनिमल' के 'अर्जन वैली' पर शहनाज गिल के डांस ने लगाई आग
Umang 2023 फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाह रुख खान ने इस साल फिल्म जवान और पठान से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। हाल ही में मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें किंग खान ने अपनी फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया। सिर्फ शाह रुख ही नहीं बल्कि शहनाज गिल ने भी इवेंट में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार की शाम मुंबई में बी टाउन सितारों के नाम रही। यहां जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर में 'उमंग 2023' इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सहित कई सितारों ने शिरकत की। लेकिन इस शो में शाह रुख खान ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया।
इवेंट में छाया शाह रुख खान का डांस
शाह रुख खान ने इस इवेंट में 2023 की अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म 'जवान' के गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। उन्होंने इतनी हाई एनर्जी के साथ डांस किया कि देखने वाले बस देखते रह गए। उन्होंने 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। 58 की उम्र में इतनी एनर्जी के साथ डांस करने पर शाह रुख को उनके फैंस से वाहवाही मिल रही है।
Shah Rukh Khan grooves to #NotRamaiyaVastavaiya at Umang 2023❤️💫@iamsrk#Umang2023 #ShahRukhKhan #Dunki #DunkiBlockbuster pic.twitter.com/maHXsvSIR4
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 23, 2023
2023 में सिल्वर स्क्रीन पर शाह रुख खान का ही दबदबा रहा। पहले उनकी पठान और फिर जवान फिल्म ने गदर काटा और अब उनकी हालिया रिलीज 'डंकी' भी लोगों का ठीकठाक एंटरटेनमेंट कर रही है।
शहनाज गिल की परफॉर्मेंस ने छुआ दिल
शाह रुख खान के अलावा शहनाज गिल की डांस परफॉर्मेंस भी चर्चा में रही। एक्ट्रेस ने 'एनिमल' फिल्म के 'अर्जन वैली' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। उनके डांस मूव्स ने पूरे स्टेज पर आग लगा दी। हर कोई बस शहनाज गिल की बात कर रहा था। शहनाज गिल ने ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत और बोल्ड वाइब्स दीं।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने भी की शिरकत
इस इवेंट में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने धांसू अंदाज में एंट्री ली। दोनों ने पुलिस की जीप पर चढ़कर इवेंट में शिरकत की। इवेंट से अक्षय और टाइगर का वीडियो काफी वायरल हुआ है। इसके अलावा जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर में 'एनिमल' एक्टर्स रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने भी शिरकत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।