Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने बेटे अबराम को ताइक्वांडो मैच में जीत हासिल करने पर पहनाया मेडल, वायरल हुई तस्वीरें

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 08:57 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Son AbRam शाह रुख खान अपने परिवार के साथ बेटे अबराम का मैच देखने पहुंचे थे। इस अवसर पर शाह रुख खान ने बेटे को मैच जीतने के बाद मेडल भी पहनाया है। वहीं इस अवसर पर सुहाना और आर्यन भी साथ नजर आए।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Son AbRam: शाह रुख खान ने बेटे को सम्मानित किया।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Son AbRam: शाह रुख खान और करीना कपूर अपने बच्चों को ताइक्वांडो मैच में चियर करने पहुंचे थे। शाह रुख खान अपने पूरे परिवार के साथ अबराम का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। उन्हें रविवार को अबराम को ताइक्वांडो मैच में जीत हासिल करते हुए देखने का अवसर मिला।इस अवसर पर और भी कई कलाकारों के बच्चे उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने कार्यक्रम में मरून शर्ट और ब्लैक पैंट पहन कर भाग लिया

    शाह रुख खान ने इस कार्यक्रम में मरून शर्ट और ब्लैक पैंट पहन कर भाग लिया। उन्होंने काली कैप भी पहन रखी थी। अबराम ने अपने विरोधी के खिलाफ मैच जीत लिया। इसके बाद शाह रुख खान को स्टेज पर बुलाया गया ताकि वह अपने बेटे को गोल्ड मेडल दे सके। पुरस्कार जीतने के बाद है अबराम ने अपने पिता को गाल पर किस कर लिया।

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Brutally Trolled: जाह्नवी कपूर को डीप नेक ड्रेस में किया गया स्पॉट, ऊप्स मोमेंट का शिकार...

    आर्यन और सुहाना को भी देखा गया

    इस अवसर पर शाह रुख खान के दो अन्य बच्चों आर्यन और सुहाना को भी देखा गया। दोनों ट्रेनर के साथ पोज करते नजर आए, जिन्होंने इन दोनों को भी भी सिखाया था। इस अवसर पर शाह रुख खान को अबराम किस करते भी नजर आए। वहीं सभी बच्चों की भी एक तस्वीर नजर आ रही है, जिसमें करीना कपूर, शाह रुख खान जैसे कलाकार बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Milind Soman On Running: भारत के सामान्य लोगों में स्पोर्ट्स का ट्रेडिशन नहीं, मिलिंद सोमन का दावा

    सैफ अली खान और करीना कपूर भी बेटे तैमूर के साथ नजर आए

    इस अवसर पर सैफ अली खान और करीना कपूर भी अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ नजर आए। करिश्मा कपूर का बेटा भी स्पर्धा में भाग ले रहा था। शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। उनकी पहले फिल्म पठान रिलीज होगी। इसके बाद वह जवान में नजर आएंगे। वहीं वह फिल्म डंकी में भी नजर आने वाले हैं। शाह रुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है।