Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan से फैन ने 'पठान' की दो टिकटें मांगी फ्री, मिला मजेदार जवाब, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 09:42 PM (IST)

    ASK SRK Pathaan शाह रुख खान ने कई फिल्मों में काम किया है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत की है। एक फैन ने उनसे फिल्म की 2 टिकटें फ्री मांगी है।

    Hero Image
    ASK SRK Pathaan: शाह रुख खान फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। ASK SRK Pathaan: फिल्म अभिनेता शाह रुख खान ने अपने फैंस से सीधा संवाद स्थापित किया है। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर कई प्रश्नों के उत्तर दिए है। एक फैन ने उनसे कहा कि वे टिकट बुक करना चाहते थे। फर्स्ट डे फर्स्ट शो की लेकिन वेबसाइट क्रैश कर गई। इसके चलते क्या वे उन्हें दो टिकट फ्री में उपलब्ध करा सकते हैं। इस पर शाह रुख खान ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान की 5 वर्षों से कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई है

    गौरतलब है कि पिछले 5 वर्षों से शाह रुख खान की कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई है। वहीं, उनकी पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। इसके चलते शाह रुख खान ने अब फिल्म प्रमोशन का अंदाज बदल दिया है। अब तक वे किसी भी मीडिया इंटरेक्शन में नजर नहीं आए हैं और ना ही, उन्होंने किसी बड़े शो में भाग लिया है। हालांकि, वह अपने फैंस से सीधे संवाद कर रहे हैं और प्रश्नों के मजेदार उत्तर देकर दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan में नजर आएंगे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, मुंबई में हुआ फिल्म का मुहूर्त

    आस्क एसआरके में फैन ने कहा, 'क्या आप मुझे दो टिकट दे सकते हैं?'

    इसी बीच उनके एक फैन ने उनसे आस्क एसआरके सेशन में कहा, 'बुक माई शो क्रैश हो गया। शाह रुख खान क्या आप मुझे दो टिकट दे सकते हैं ताकि मैं पहले दिन का पहला शो देख सकूं?' इस पर शाह रुख खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'नहीं टिकट तो आपको खरीदनी पड़ेगी। चाहे क्रैश हो या ना हो।' शाह रुख खान ने पिछले वर्ष कुछ फिल्मों में कैमियो किया था। वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने आर माधवन की रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट में भी छोटा सा कैमियो किया था। शाह रुख खान ने डार्लिंग जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है।

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून की फिल्म ने भारत में कमाई के तोड़े सारे रिकॉर्ड, हॉलीवुड की सबसे..

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    भारत में पठान को बॉयकॉट करने की मांग भी तेज हो रही है

    इस बीच भारत में पठान को लेकर काफी विवाद भी हुआ है। कई लोगों का मानना है कि बेशरम रंग गाने को लेकर उनकी भावनाएं आहत हुई है। इसलिए इस फिल्म को बॉयकॉट करना चाहिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)