Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan में नजर आएंगे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, मुंबई में हुआ फिल्म का मुहूर्त

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 08:31 PM (IST)

    Bade Miyan Chote Miyan अक्षय कुमार की आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का मुहूर्त मुंबई में किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करने वाले है।

    Hero Image
    Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म का मुहूर्त हुआ है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bade Miyan Chote Miyan: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका है। वहीं, फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े मियां, छोटे मियां का मुहूर्त शूट मुंबई में किया गया

    फिल्म का मुहूर्त शॉट 21 जनवरी को मुंबई में शूट किया गया। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें टाइगर श्रॉफ के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में वह जैकी भगनानी और अली अब्बास जफर के साथ नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में फिल्म का क्लैपिंग बोर्ड नजर आ रहा है। इस पर अली अब्बास जफर और मुहूर्त लिखा हुआ है। फोटो के बैकग्राउंड में बड़े मियां छोटे मियां लिखा हुआ नजर आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून की फिल्म ने एवेंजर्स एंडगेम को छोड़ा पीछे, कमाई में निकली आगे

    टाइगर श्रॉफ ने मुझे एड्रेलिन रश दिया है: अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहता था। छोटे टाइगर श्रॉफ ने मुझे एड्रेलिन रश दिया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं, आपको शूट पर यह बात याद रखनी चाहिए कि जब आप जन्मे थे, उसी वर्ष मैंने अपना करियर शुरू किया था।'

    यह भी पढ़ें: Sushmita Sen ने 1.92 करोड़ रुपये की खरीदी कार, फैंस ने कहा- कार से ज्यादा आप खूबसूरत...

    बड़े मियां छोटे मियां को अमिताभ बच्चन और गोविंदा पर फिल्माया गया था

    अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई है। गौरतलब है कि बड़े मियां छोटे मियां को अमिताभ बच्चन और गोविंदा पर फिल्माया गया था। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका थी। वहीं, फिल्म में माधुरी दीक्षित ने भी एक स्पेशल नंबर किया था। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में गाने भी सुपरहिट थे।