Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan सिर्फ इन 6 लोगों को ही करते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलो, जानें कौन हैं 'पठान' के फेवरेट लिस्ट में

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 01:12 PM (IST)

    शाह रुख खान पठान के बाद अब वह जल्द ही डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाह रुख के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। जवान में 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

    Hero Image
    Photo Credit : Shah Rukh Khan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Following Only 6 Person On Instagram: बॉलीवुड सुपरस्टर शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म रिलीज के बाद उनके फैंस ने उन्हें पर्दे पर देखकर जिस तरह से थिएटर में डांस किया वो बस देखने लायक था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पठान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं शाह रुख

    फिल्म ने सभी बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को शुरुआती दो दिन के कलेक्शन्स को जिस तरह से मात दी है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये मूवी कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक करेगी। किंग खान इस वक्त 'पठान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। शाह रुख के इंस्टा पर मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं, लेकिन क्या आपको पता है वो  सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं। आइए बताते हैं कौन हैं वो 6 लोग...

    इन 6 लोग को इंस्टा पर फॉलो करते हैं शाह रुख

    शाह रुख खान के 25 मिलियन के करीब इंस्टा फॉलोअर्स थे, जो अब 'पठान' रिलीज के बाद बढ़कर 34.8 मिलियन हो चुके हैं, लेकिन वो सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं। आप आप सोच ही सकते होंगे किय ये 6 लोग उनके कितने करीब और फेवरेट होगें। बता दें कि शाह रुख इंस्टाग्राम पर सुहाना खान, गौरी खान, काजल आनंद, आर्यन खान, पूजा ददलानी और आलिया छिब्बा को फॉलो करते हैं। वहीं, शाह रुख खान अभी तक 692 पोस्ट कर चुके हैं।

    आखिर कौन हैं पूजा, काजल और आलिया?

    सुहाना खान, आर्यन खान और गौरी खान के बारे में तो आप सभी जानते ही होगें। बता दें कि पूजा ददलानी, शाह रुख की मैनेजर हैं। काजल आनंद एक फेमस वकील रह चुकी हैं और अब अपने दोस्त यश और उनकी पत्नी अवंती बिरला के साथ डिजाइनर स्टोर से जुड़ी हैं। वहीं, आलिया छिब्बा, गौरी खान की भतीजी हैं। वो गौरी के भाई विक्रांत छिब्बा और नमिता छिब्बा की बेटी हैं।