Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki: रिलीज से पहले Fake प्रमोशन का शिकार हुई Shah Rukh Khan की 'डंकी', अब मेकर्स ने लिया एक्शन

    Dunki Fake Promotion Invite शाह रुख खान की आने वाली फिल्म डंकी को लेकर इन दिनों सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। मौजूदा समय में विदेशों में धमाकेदार एडवांस बुकिंग करने वाली डंकी को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म को लेकर फेक प्रमोशन का मामला सामने आया है जिस पर डंकी के मेकर्स ने एक्शन लिया है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 15 Dec 2023 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    रिलीज से पहले चर्चा में डंकी (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Dunki: डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को आए दिन लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। इन दिनों विदेशों में शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' की धमाकेदार एडवांस बुकिंग चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस बीच फिल्म के फेम प्रमोशन इन्वाइट को लेकर को एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसको लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। इस पर अब 'डंकी' के मेकर्स और शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बड़ा एक्शन लिया है।

    फेक प्रमोशन इन्वाइट में फंसी 'डंकी'

    इन दिनों सोशल मीडिया पर 'डंकी' के प्रमोशन का एक फेक इन्वाइट तेजी से वायरल हो रहा है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हवाला देते हुए इस फेक इन्वाइट में 23 दिसंबर को जयपुर के जीटी मॉल में इस फिल्म के प्रमोशन की डिटेल्स दी गई है।

    इस पर अब शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल इस बैनर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस फेक प्रमोशन इन्वाइट को शेयर किया है और लिखा है- ''23 दिसंबर 2023 को जयपुर के जीटी मॉल में फिल्म डंकी के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से एक फर्जी प्रमोशन इन्वाइट वायरल हो रहा है।

    आप सभी लोग इस बात का ध्यान दें कि ये एक दम झूठ है और इसमें फिल्म के किसी कलाकार, न रेड चिलीज और अन्य किसी का कोई हाथ नहीं है और न ही कोई इसका समर्थन कर रहा है। किसी भी अन्य घटना के मामले में हम एक आधिकारिक घोषणा आपसे शेयर करेंगे।'' इस तरह से मेकर्स ने डंकी के इस फर्जी प्रमोशम आमंत्रण पत्र को सिरे से खारिज किया है।

    इस दिन रिलीज होगी शाह रुख की 'डंकी'

    शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' की रिलीज में महज 6 दिन का समय बाकी रह गया है। इसके हिसाब से आने वाले 21 दिसंबर को 'डंकी' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शाह रुख खान के अलावा तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे कई कलाकार अहम रोल में मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- Chris Gayle ने Dunki के 'लुट पुट गया' गाने पर किया धमाकेदार डांस, Shah Rukh Khan ने वीडियो शेयर कर कही ये बात