'बाथरूम में रोता था,' Shah Rukh Khan का छलका दर्द, सुनाई संघर्ष के दिनों की आपबीती
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं। 3 दशक के फिल्मी करियर में शानदार फिल्में देकर उन्होंने खुद के लिए खास मुकाम बनाया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा है जब किंग खान संघर्ष के दिनों से गुजरे और उन दिनों की आपबीती हाल ही में उन्होंने एक बड़े मंच पर सुनाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार बनने से पहले उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफी काम किया। साथ ही एक्टर संघर्ष के दौर से भी गुजरे।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान किंग खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया है कि वह काफी परेशान हो जाते थे और खुद को बाथरूम में बंद करके रोते थे। आइए उनके इस बयान पर एक नजर डालते हैं।
संघर्ष के दिनों में बिखर जाते थे शाह रुख खान
मौजूदा समय में शाह रुख खान दुबई के टूर पर मौजूद हैं। यहां शाह रुख ग्लोबल फ्रेट समिट का हिस्सा बनने आए हैं और इस खास कार्यक्रम के दौरान उनसे कई अहम पहलूओं पर बात की गई है। इस दौरान अभिनेता के स्टारडम से लेकर स्ट्रगल को लेकर भी जिक्र किया गया है, जिस पर शाह रुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है-
ये भी पढ़ें- Karan-Arjun नहीं था फिल्म का पहला टाइटल, Salman Khan की जगह इस एक्टर को मिला था ऑफर
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
मुझे इसके बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं हैं। मैं जानता हूं कि मैंने कैसे संघर्ष के दिनों में खुद को संभाला है। अपने आप को मैं बाथरूम में बंद कर लेता था और रोता था। बाहर किसी को नहीं दिखाता था कि मेरे जीवन में क्या चल रहा है और मैं किन हालातों से गुजर रहा हूं। जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन तुमको उस परिस्थिति में पॉजिटिव रहना है। अगर आपकी फिल्म नहीं चलती है, इसमें किसी की कोई साजिश नहीं होती है। आपको ये कबूल करना होगा, आपने कुछ गलत किया है या आपका चुनाव सही नहीं। जीवन में निराश के क्षण आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी पल होते हैं, आप सोचते हैं बस चुप रहो और आगे बढ़ने का सोचो। क्योंकि दुनिया आपके खिलाफ नहीं हैं, आपको हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए।
फोटो क्रेडिट- पूजा ददलानी, इंस्टाग्राम
इस तरह से शाह रुख खान ने जीवन में फेलियर और संघर्ष जैसे टॉपिक पर अपनी राय रखी है। बता दें कि एक आउटसाइडर होने के बावजूद शाह रुख के स्टारडम की कोई बराबरी नहीं कर सकता है।
इस मूवी में नजर आएंगे शाह रुख खान
पिछले साल तीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले शाह रुख खान इस साल किसी मूवी में नजर नहीं आए हैं। लेकिन अगले साल उनकी फिल्म किंग को रिलीज किया जा सकता है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।