Shah Rukh Khan के बर्थडे सेलिब्रेशन से Kareena Kapoor ने शेयर कीं तस्वीरें, बहन लोलो संग जलवे बिखेरती आईं नजर
Shah Rukh Khan Birthday Bash हिंदी सिनेमा के बादशाह शाह रुख खान ने गुरुवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फिल्म डंकी का टीजर रिलीज करने के बाद शाम को शाह रुख ने शानदार पार्टी रखी जहां फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की। करीना कपूर ने बर्थडे पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Birthday Celebration Photos: हिंदी सिनेमा के हैंडसम हंक शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) 58 साल के हो गए हैं। 'बादशाह' ने अपने बर्थडे पर एक शानदार पार्टी होस्ट की, जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने पार्टी से फोटोज शेयर की हैं।
किंग खान के बर्थडे बैश से सामने आईं फोटोज
करीना कपूर खान ने गुरुवार की रात को इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ फुल पार्टी के मूड में दिख रही हैं। अभिनेत्री ने फोटोज शेयर कर हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, "सिनेमा को सेलिब्रेट कर रही हूं। बादशाह और मेरी डियर पूजा।"
करीना कपूर ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा, "और बादशाह हम आपके लिए तैयार हैं।"
करीना कपूर ने अपने पार्टी लुक से महफिल लूट ली। स्ट्रैपलेस व्हाइट गाउन में करीना गॉर्जियस लग रही थीं। अभिनेत्री ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, व्हाइट क्लच और खुले बालों से पूरा किया था। स्मोकी आईज और न्यूड मेकअप में 43 साल की करीना कपूर ने फुल ऑन ग्लैम बिखेरा था। अमृता भी ब्लू कलर की ड्रेस में कातिल अदाएं बिखेरती हुई नजर आईं।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Birthday: शाह रुख खान ने फैंस का अदा किया शुक्रिया, डांस वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात
ऑल ब्लैक लुक में किलर लगीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ढेर सारी फोटोज शेयर कर कहा है कि वह रात भर डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए एकदम तैयार हैं। ग्लैमरस फोटोज शेयर कर करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, "पूरी रात डांस करने के लिए पूरी तरह तैयार।" ब्लैक कलर के शिमरी गाउन में करिश्मा कहर ढहा रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक बैग और डायमंड ईयररिंग्स व खुले बालों के साथ स्टाइल किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।