Shah Rukh Khan Birthday: शाह रुख खान ने फैंस का अदा किया शुक्रिया, डांस वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात
Shah Rukh Khan Birthday बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी फिल्मों के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान आज 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें फैंस से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही वह फैंस द्वारा आयोजित किए गए एक स्पेशल कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्मों 'पठान' और 'जवान' के गानों पर थिरकते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: YRF Film Festival: टाइगर 3 से पहले बड़ा धमाका, शाह रुख-सलमान की मूवी की इतनी सस्ती टिकट, लेकिन लिमिटेड है ऑफर
शाह रुख खान ने किया इवेंट में डांस
इस बार एक्टर अपने बर्थडे का जश्न मनाने के लिए फैंस द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस पूरे इवेंट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' समेत कई चीजों के बारे में बात की। जैसे-जैसे शो समाप्त हुआ, किंग खान ने अपनी फिल्मों के गानों, 'झूमे जो पठान' और 'नोट रमैया वस्तावैया' पर डांस भी किया। इस डांस का वीडियो किंग खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया।
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए शाह रुख खान ने कैप्शन में लिखा 'आप सभी के साथ जश्न मनाना हमेशा खास होता है, मेरा दिन बनाने के लिए धन्यवाद। इवेंट में शाह रुख व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए दिखाई दिए।
'जलेबी बेबी' मेकर टेशर के साथ किया डांस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाह रुख खान का एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें शाह रुख खान 'जलेबी बेबी' मेकर टेशर (Tesher) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में टेशर अपना हिट गाना यंग शाह रुख गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
His dance moves will make you go crazy #ShahRukhKhan #SRKDay#HappyBirthdaySRKpic.twitter.com/vUZr16FPMZ
— 𝒀𝒐𝒖𝒏𝒖𝒔 (@Playbowled) November 2, 2023
वहीं, किंग खान उनके साथ जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस इवेंट में शाह रुख खान के साथ राजकुमार हिरानी भी शामिल हुए। बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म डंकी 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।