Shah Rukh Khan Birthday Bash: MS Dhoni से लेकर दीपिका तक, शाह रुख के बर्थडे बैश में इस अंदाज में दिखे सितारे
Shah Rukh Khan Birthday Bash शाह रुख खान ने बीते दिन 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन के खास मौके पर मन्नत में पार्टी हुई जिसको अटेंड करने के लिए एम एस धोनी से लेकर आलिया भट्ट सहित बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली । Shah Rukh Khan Birthday Bash: बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने बीते दिन 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस किंग बन चुके शाह रुख खान के लिए उनका ये बर्थडे बेहद खास रहा।
एक तरफ जहां राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' से उनका पहला टीजर आउट हुआ, तो वहीं शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी। शाह रुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं।
अब हाल ही में किंग खान के बर्थडे बैश की कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण सहित कई सेलेब्स नजर आए।
शाह रुख खान के बर्थडे बैश में शामिल हुए ये स्टार्स
शाह रुख खान को उनके 58वें जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। इतना ही नहीं, किंग खान ने अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर अपने बर्थडे को और भी खास मनाया।
यह भी पढ़ें: Dunki: शाह रुख खान ने 'डंकी' को लेकर किया बड़ा वादा, 'जवान' और 'पठान' के सिक्वेल पर भी तोड़ी चुप्पी
किंग खान के बर्थडे बैश में शामिल हुईं फैब एंटरटेनमेंट की सीईओ और प्रोड्यूसर फौजिया आदिल बट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस पार्टी में शामिल हुए सितारों की फोटो शेयर की।
पहली फोटो में शाह रुख खान की 'डियर जिदंगी' की को-स्टार आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट पोज करते हुए नजर आए, तो वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पार्टी में खूब एन्जॉय करते हुए नजर आए।
एम एस धोनी ने भी अपनी मौजूदगी से लगाए चार चांद
दीपिका पादुकोण शिमरी सिल्वर शॉर्ट ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं। इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी शाह रुख खान के बर्थडे बैश में शामिल हुए।
ब्लैक सूट में महेंद्र सिंह धोनी काफी हैंडसम लग रहे हैं। शाह रुख खान की लास्ट रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' (Jawan)के निर्देशक एटली ने भी उनके बर्थडे बैश को अटेंड किया। आपको बता दें कि इनके अलावा करीना कपूर खान ने भी शाह रुख खान के बर्थडे बैश से कई फोटोज शेयर की थी, जिसमें वह अमृता सिंह और बहन करिश्मा के साथ पोज करते हुए नजर आई थीं।
आपको बता दें कि शाह रुख खान की मूवी 'डंकी' अगले महीने दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 'सालार' के साथ टक्कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।