शाह रुख खान के ऑनस्क्रीन पापा ने की उनकी और सलमान खान की तारीफ, बोले- ये दोनों बॉलीवुड के अच्छे लड़के हैं
Aanjjan Srivastava कभी हां कभी ना में शाह रुख खान के पिता रोल निभाने वाले अंजन श्रीवास्तव ने उनकी जमकर तारीफ की है। वागले की दुनिया से फेमस हुए एक्टर ने बताया कि कैसे किंग खान ने उन्हें बुला कर काम दिया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी और सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अंजन श्रीवास्तव 90 के दशक में वागले की दुनिया से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। 54 साल की उम्र में भी आंजन श्रीवास्तव आज भी सीरियल और फिल्मों में नजर आते हैं। बता दें कि इन्होंने एक बैंकर के तौर पर भी काम किया है।
टीवी-फिल्मों के दिग्गज अभिनेता हैं अंजन श्रीवास्तव
इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में अंजन श्रीवास्तव ने उस समय को याद किया जब वो मुंबई आए थे, “मैं एक बैंकर था और साथ ही थिएटर भी करता था, यह 1968 की बात है। मैं इलाहाबाद बैंक में एक बहुत अच्छा कर्मचारी था, जो बाद में इंडियन बैंक बन गया। मैंने 31 साल तक बैंक में काम किया। मैं दिन में बैंकर और शाम को अभिनेता हुआ करता था। मैं एक अभिनेता बनना चाहता था लेकिन मेरे पिता ने सुझाव दिया कि मुझे अपनी बैंक की नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए, इसलिए मैंने अपना प्रमोशन छोड़ दिया और दूसरी जॉब कर ली।
एक्टिंग से नहीं चल पता था घर
साल 1978 में वो मुंबई आए तो थिएटर करने लग गए। एक्टर बताते हैं कि तब गुजारा बड़ी मुश्किल से होता था। इसलिए नौकरी करनी पड़ी। एक बैंकर के तौर पर उन्होंने 31 साल तक काम किया है। मैं बैंक में जल्दी से काम खत्म करता और शूट पर पहुंच जाता था। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्टिंग का शौक था, वो कोई प्रशिक्षित अभिनेता नहीं थे।
निभा चुके हैं शाह रुख खान के पिता का रोल
अंजन ने शाह रुख खान के साथ कभी हां कभी ना, चक दे में काम किया था। इसके साथ ही वो सलमान खान के साथ युवराज में नजर आ चुके हैं। अंजन उन्हें इंडस्ट्री के अच्छे लड़के कहते हैं। दोनों खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, अंजन ने कहा “शाह रुख खान यंग थे जब उन्होंने वागले की दुनिया में हमारे साथ एक एपिसोड किया था। उसके बाद उन्होंने सर्कस किया और फिर उनकी फिल्म कभी हां कभी ना। मैं उन्हें उनके शुरुआती दिनों से जानता हूं और वह जहां पहुंचे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। लेकिन मैंने इस बात पर कायम रखा था कि मैं सिर्फ इसलिए नहीं जाऊंगी और काम मांगूंगा क्योंकि मैंने पहले किसी के साथ काम किया है।
"शाह रुख-सलमान हैं अच्छे लड़के"
उन्होंने आगे कहा, "शाह रुख हमेशा से सबसे प्यारे रहे हैं। एक बार, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी से पहले, हम एक दूसरे से टकरा गए, मैं चल रहा था और एक कार मेरे पास आई और उसकी हेडलाइट चमक गई। यह शाह रुख खान थे, वह कार से उतरे और मुझसे मिले। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं और क्या कर रहा हूं। उसने मुझसे यह भी पूछा कि मैं उसके संपर्क में क्यों नहीं रहता, तो मैंने कहा कि मेरे पास उससे संपर्क करने का कोई साधन नहीं है।
सुपरस्टार की जमकर की तारीफ
"मैं आपसे कहां संपर्क करूं?' इसलिए वह पास की एक पान की दुकान पर गए, एक कागज का टुकड़ा लिया और अपना पेजर नंबर लिख दिया, यह कहते हुए कि वह सीधे इस पर उपलब्ध रहेंगे। मैंने काम के लिए उनसे कभी संपर्क नहीं किया, लेकिन फिर उन्होंने मुझे चक दे इंडिया के लिए बुलाया।”
सलमान को भी सराहा
“सलमान भी बहुत ही संस्कारी और अच्छे व्यवहार वाले हैं। हमने युवराज में एक साथ काम किया और वह सेट पर सीनियर एक्टर्स से मिलने के लिए उठ जाते हैं, सभी का सम्मान करते हैं और बिना किसी भेदभाव के सभी से बात करते हैं। इसलिए उन सभी के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है और अच्छा लगता है कि ये अभिनेता जो स्टार बन गए हैं, अब भी संपर्क में हैं और अन्य अभिनेताओं से बात करते हैं, जैसे वे हमेशा किया करते थे। वे लोगों को नहीं भूलते।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।