Shah Rukh Khan से लेकर सलमान खान और कार्तिक आर्यन तक, ये सितारे अगर हो जाएं ओवरवेट तो कैसे दिखेंगे?
बॉलीवुड में स्टार्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस हैं। सलमान खान जहां 56 साल की उम्र में भी जिम में घंटों पसीना बहाते हैं तो वहीं अनिल कपूर की उम्र का तकाजा लगाना बेहद मुश्किल है। लेकिन जरा सोचिये अगर आपके पसंदीदा सितारे मोटे होते तो कैसे लगते।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के स्टार्स को उनके फैंस आइडल के तौर पर देखते हैं, अभिनय हो या फिटनेस हर मायने में वह अपने पसंदीदा सितारों को फॉलो करते हैं। आमिर खान सहित कई फिल्मी सितारे ऐसे भी हैं, जो अपनी फिल्मों में बिल्कुल रियल दिखने के लिए अपना वजन घटाने और बढ़ाने में बिल्कुल भी नहीं कतराते।
हालांकि, इस बीच कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो अपने वजन बढ़ाने का रिस्क बिल्कुल भी नहीं लेते हैं, लेकिन जरा सोचिये, अगर आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स ओवरवेट हो जाए तो कैसे लगेंगे। इंस्टाग्राम के futurepediaai पेज पर शाह रुख से लेकर कार्तिक आर्यन जैसे बड़े-बड़े सितारों की बढ़े हुए वेट के साथ इमेजिन करते हुए फोटोज शेयर की गई हैं।
शाह रुख खान
शाह रुख खान बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार हैं। उनकी स्माइल से लेकर गुड लुक्स पर आज भी उनकी फैंस खूब प्यार लुटाती हैं, लेकिन क्या आप शाह रुख खान को निकली हुई तोंद के साथ इमेजिन कर सकते हैं। अगर नहीं, तो AI की फोटो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर बादशाह खान मोटे हो जाए, तो कैसे लगेंगे।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं। वह सुबह 4 बजे उठते हैं और 7 बजे से पहले खाना खा लेते हैं। खुद को फिट रखने के लिए वह मार्शल आर्ट से लेकर योग सब करते हैं, लेकिन AI की इमेजिनेशन में अगर अक्षय कुमार का वजन बढ़ जाए, तो वह बिल्कुल ऐसे दिखाई देंगे।
अमिताभ बच्चन
60-70 के दशक से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। लेकिन अगर बिग बी ओवरवेट हो जाए तो फ्यूचरपीडीआई के मुताबिक बिल्कुल ऐसे दिखेंगे। हालांकि, बिग बी ऐसे भी बेहद ही शानदार लग रहे हैं।
अनिल कपूर
66 साल की उम्र में भी अनिल कपूर बिल्कुल झकास लगते हैं। उनके यंग दिखने का राज हर कोई जानना चाहता है। इस उम्र में भी बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर अपने स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं करते और रोज एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन जरा सोचिये अगर अनिल कपूर की तोंद दिखने लगे तो वह कैसे लगेंगे। अगर आप उन्हें ओवरवेट इमेजिन नहीं कर पा रहे हैं, तो यहां पर देख लीजिए उनकी ओवरवेट पिक्चर।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना अपने करियर के शुरुआत से ही अलग-अलग तरह का किरदार निभाते आए हैं। हालांकि, चंडीगढ़ करे आशिकी के लिए उन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाए थे। हालांकि, AI की इमेजिनेशन के अनुसार, अगर आयुष्मान खुराना मोटे हो जाए, तो वह बेहद ही क्यूट लगेंगे।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन जिम में घंटों-घंटों पसीना बहाते हैं। उन्हें मीडिया अक्सर जिम से बाहर निकलते हुए स्पॉट करता है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज पर भी फैंस प्यार लुटाते हैं, लेकिन इस इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक अगर कार्तिक गलती से भी मोटे होते हैं, तो वह बिल्कुल ऐसे लगेंगे।
सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं। अनिल कपूर की तरह उन्हें भी बढ़े हुए वजन के साथ इमेजिन करना बिल्कुल इम्पोसिबल है। हाल ही में सलमान खान ने सिक्स पैक एब्स शो ऑफ करते हुए अपनी कई फोटोज शेयर की थी।
लेकिन अब जरा एक और तस्वीर देखिये, जिसमें AI के इमेजिनेशन के आधार पर अगर सलमान खान मोटे होंगे, तो वह बिल्कुल इस तरह से दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।