Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan के अवतार में लौटेंगे Shah Rukh Khan, सामने आ गया पार्ट-2 को लेकर पहला अपडेट?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 12:49 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Pathaan शाह रुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। साल भर पहले रिलीज होने वाले पठान किंग खान के करियर की वो फिल्म साबित हुई जिसकी बदौलत उन्होंने 5 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया। इस बीच शाह रुख की इस स्पाई थ्रिलर के सीक्वल को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है।

    Hero Image
    पठान 2 को लेकर सामने आई बड़ी खबर (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Pathaan 2: लगभग 5 साल बाद फिल्म पठान के जरिए शाह रुख खान ने फिल्मी दुनिया में कमबैक किया था। एक्टर ने इस मूवी के जरिए ऐतिहासिक वापसी करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच शाह रुख खान की इस पहली स्पाई थ्रिलर फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही, जिसे जानकर यकीनन तौर अभिनेता के फैंस के चेहरे खिलने वाले हैं। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि शाह रुख की पठान 2 को लेकर क्या लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। 

    शाह रुख खान की पठान 2 के बारे में पढ़े ये अपडेट

    साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर शाह रुख खान की फिल्म पठान को रिलीज किया गया। इस मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद और निर्माता की बागडोर यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने संभाली। शाह रुख के अलावा फिल्म पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में मौजूद रहे। 

    इस बीच पठान 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शाह रुख खान और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा पठान 2 को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों पठान 2 पर प्लानिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस साल के अंत में इसकी शुरुआत भी कर सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइमेंट बढ़ती हुई नजर आ रही है। 

    मालूम हो कि पठान 2 अगर बनती है तो ये यशराज बैनर की 8वीं स्पाई थ्रिलर मूवी साबित होगी। इससे पहले आदित्या चोपड़ा की फिल्म पठान वर्सेज टाइगर को लेकर भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं। 

    बॉक्स ऑफिस पर पठान ने काटा गदर

    शाह रुख खान की पठान ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी ने इंडिया में नेट 543 करोड़ का बंपर कारोबार किया। जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 1050 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था। 

    ये भी पढ़ें- Tiger 3: क्या पठान 2 और War 2 में दिखेगा जोया का क्रॉसओवर, Katrina Kaif ने दिया ये जवाब?