Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: जॉन अब्राहम के कैरेक्टर जिम की हो सकती है वापसी, YRF के स्पाई यूनिवर्स को लेकर बोले सिद्धार्थ आनंद

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 09:42 PM (IST)

    Pathaan Director Siddharth Anand YRF Spy Universe पठान की सक्सेस के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को लेकर बात की है। उन्होंने पठान से जॉन अब्राहम के कैरेक्टर को लेकर प्रीक्वेल की ओर भी इशारा किया।

    Hero Image
    Pathaan Director Siddharth Anand YRF Spy Universe, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Director Siddharth Anand YRF Spy Universe: शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म के चार सालों के बाद किंग खान ने सिल्वर स्क्रीन पर शानदार कमबैक किया है। पठान में शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म में जॉन अपने निगेटिव कैरेक्टर जिम के लिए सबसे ज्यादा वाहवाही लूट रहे हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने आनंद ने जिम की वापसी की ओर इशारा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम है पठान की जान

    पठान में दीपिका पादुकोण एक आईएसआई एजेंट रुबीना मोहसीन उर्फ रुबाई के किरदार में हैं। वहीं, जॉन ने लीड विलेन का किरदार निभाया है। हाल ही में पठान की सक्सेस पर फिल्म की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां शाह रुख ने खुद भी जॉन की तारीफ की थी और जिम को पठान की रीढ़ की हड्डी बताया था। अब सिद्धार्थ आनंद ने पिंकविला संग बातचीत में यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को लेकर बात की है और यह भी संभावना जताई कि जिम और फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के किरदार कबीर की दोस्ती भी हो सकती है, जो खलनायक बनने के बाद टूट गई।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    जिंदा है जिम

    सिद्धार्थ ने कहा, मुझे लगता है कि जिम का किरदार इसके प्रीक्वेल की ओर इशारा करता है। ये एक यूनिवर्स है और आप यहां किरदारों के साथ कुछ भी कर सकते हैं, ये एक खेल का मैदान है। जिम का प्रीक्वेल हो सकता है। हो सकता है जिम की मौत न हुई हो, आखिरी वक्त में पैराशूट ने उसे बचा लिया हो ?

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    सलमान के बाद ऋतिक का क्रॉसओवर

    पठान यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। पठान से पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर रिलीज हो चुकी है। पठान को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी सलमान खान की तरह ही ऋतिक रोशन का भी कैमियो होगा। इस पर सिद्धार्थ ने कहा, हां, उस समय ऐसा हमने सोचा था, लेकिन हमने अभी सिर्फ इस यूनिवर्स की शुरुआत की है तो सभी को एक साथ लाना थोड़ा जल्दबाजी होगी। इस कॉम्बिनेशन के लिए थोड़ी भूख होनी चाहिए, लेकिन ये क्रॉसओवर जरूर देखने को मिलेगा।   

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)