Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पे फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड संग झूमकर नाचीं शबाना आज़मी, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 23 Mar 2019 07:29 AM (IST)

    हाल ही में जावेद अख्तर और शबाना आज़मी तब चर्चा में आये थे जब पुलवामा आतंकी हमले के बाद इन्होंने अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जहां इन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेना था!

    होली पे फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड संग झूमकर नाचीं शबाना आज़मी, देखें तस्वीरें

    मुंबई 21 मार्च को देश भर में रंग और उल्लास का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड में भी इस बार होली की धूम रही। इन सबके बीच फ़िल्म लेखक और गीतकार Javed Akhtar जावेद अख्तर और दिग्गज अभिनेत्री Shabana Azmi शबाना आज़मी की होली की ये प्यारी और खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं! इस मौके पर फरहान अख्तर और Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा की मॉम मधु चोपड़ा समेत कई मेहमान पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के जश्न में पूरा बॉलीवुड डूबा नज़र आया। लेकिन, जावेद-शबाना की होली की मस्ती देखने लायक है। इस पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं ट्रेडिशनल सलवार-कुर्ता पहने और सिर पे पगड़ी बांधे शबाना पूरी तरह से होली के मूड में हैं। रंग और गुलालों के बीच डांस करते हुए वो बेहद खुश नज़र आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: बहुत दिनों बाद दिखीं शाह रुख़ ख़ान की 22 साल पुरानी ये हिट हीरोइन, अब दिखती हैं ऐसी, तस्वीरें

    आप देख सकते हैं सभी मेहमानों के साथ शबाना कितना इंजॉय कर रही हैं। शबाना आज़मी ने अपने सिर के ऊपर स्टील का ग्लास रखकर डांस भी किया। फ़रहान अख्तर भी अपनी गर्लफ्रेंड संग उनको कंपनी देते नज़र आये। 

    होली के गीतों पर झूमती शबाना आज़मी इन तस्वीरों में बेहद क्यूट लग रही हैं।

    आप देख सकते हैं फ़रहान अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी और स्टेप मॉम शबाना संग कितने खुश नज़र आ रहे हैं! 

     इस मौके पर सभी मेहमान बेहद खुश और उत्साहित नज़र आये, जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। आप देख सकते हैं शबाना ही नहीं जावेद भी ट्रेडिशनल आउटफिट में पगड़ी बांधे रंग-गुलाल लगाये बिल्कुल अलग मूड में नज़र आ रहे हैं। 

    प्रियंका चोपड़ा की मॉम मधु चोपड़ा, अभिनेत्री दिव्या दत्ता आदि कई मेहमान जावेद-शबाना की होली में शामिल हुए और जमकर सेलिब्रेट किया।

    यह भी पढ़ें: दामाद अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी देखने पहुंची डिंपल कपाड़िया, इस उम्र में भी जलवा कायम, देखें तस्वीरें

    तस्वीरें बता रही हैं कि जावेद अख्तर और शबाना आज़मी की होली बेहद स्पेशल रही है! हाल ही में जावेद अख्तर और शबाना आज़मी तब चर्चा में आये थे जब पुलवामा आतंकी हमले के बाद इन्होंने अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जहां इन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेना था!