Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दामाद अक्षय कुमार और बेटी ट्विंकल के साथ डिंपल कपाड़िया, 71 की उम्र में भी जलवा कायम

    केसरी Kesari की स्क्रीनिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया Dimple Kapadia के अलावा अक्षय कुमार Akshay Kumar और ट्विंकल खन्ना Twinkle Khanna भी मौजूद दिखे। अक्षय खुद ही कार ड्राइव कर रहे..

    By Hirendra JEdited By: Updated: Thu, 28 Mar 2019 11:48 AM (IST)
    दामाद अक्षय कुमार और बेटी ट्विंकल के साथ डिंपल कपाड़िया, 71 की उम्र में भी जलवा कायम

    मुंबई। इन दिनों अक्षय कुमार Akshay Kumar की फ़िल्म केसरी Kesari चर्चा में है। होली 21 मार्च को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की समीक्षकों ने खूब तारीफ की है। बहरहाल, आज हम बात अक्षय कुमार की नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया Dimple Kapadia की करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिंपल कपाड़िया को आज की पीढ़ी आप ट्विंकल खन्ना Twinkle Khanna की मां या अक्षय कुमार Akshay Kumar की सासू मां के रूप में ज्यादा जानते हैं। लेकिन, डिंपल कपाड़िया अपने दौर की उम्दा अभिनेत्रियों में गिनी जाती रही हैं। डिंपल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आप साफ़ देख सकते हैं कि उनका लुक अब काफी बदल गया है। पहली नज़र में तो आप उन्हें पहचान भी नहीं पायेंगे। कभी डिंपल की लोकप्रियता का आलम ऐसा रहा है कि राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार तक उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। डिंपल इस साल जून में 72 साल की हो जायेंगी। उम्र के इस पड़ाव पर ज़ाहिर है हम सबका लुक काफी बदल जाता है। आप भी देखें कि कभी टॉक ऑफ़ द नेशन रहने वाले डिंपल आज कैसी दिखती हैं। यह तस्वीरें तब की हैं जब हाल ही में डिंपल कपाड़िया केसरी के स्क्रीनिंग में यशराज स्टूडियो पहुंची। आप देख सकते हैं वो कितनी कूल और रिलैक्स लग रही हैं। वो अक्सर ख़बरों में बनी रहती हैं और इस उम्र में भी उनका जलवा कायम है! ट्विंकल और अक्षय उनका काफी ख्याल भी रखते हैं! 

    यह भी पढ़ें: बहुत दिनों बाद दिखीं शाह रुख़ ख़ान की 22 साल पुरानी ये हिट हीरोइन, अब दिखती हैं ऐसी, तस्वीरें

    आज बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइनें हैं जो कम उम्र में ही कामयाबी के शिखर पर हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं आज से 45 साल पहले एक अभिनेत्री ऐसी भी थी जिसने मात्र 16 साल की उम्र में अपने कॉन्फिडेंस, प्रतिभा और एक्टिंग के बल पर वो स्टारडम हासिल कर लिया था कि हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार तक उससे शादी करने के लिए अपनी उम्र के फासले को भूल कर बेचैन हो उठा! बॉबी की बंपर कामयाबी के बाद जब डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी की तब उनकी उम्र राजेश खन्ना से लगभग आधी थी। देखें उस दौर की भी उनकी कुछ तस्वीरें!

    डिंपल कपाड़िया ने अपने चालीस साल लंबे करियर में लगभग 75 फ़िल्मों में काम किया है। अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद बंटबारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बीइंग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पाटियाला हाउस आदि उनकी कुछ उल्लेखनीय हैं। आप देख सकते हैं इस उम्र में भी वो बेहद स्टाइलिश नज़र आती हैं! 

    हाल के वर्षों में वो वो 'फाइंडिंग फैनी' और 'वेलकम बैक' जैसी फ़िल्मों में नज़र आयीं हैं, वो लगातार काम कर रही हैं। ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार के साथ डिंपल अक्सर किसी फंक्शन या यात्रा में नज़र आ जाती हैं।

    ऊपर की तस्वीर में आप देख सकते हैं केसरी की स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी मौजूद दिखे। अक्षय खुद ही कार ड्राइव कर रहे हैं और केसरी को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं।