Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SELFIEE Trailer: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का ट्रेलर हुआ रिलीज, सुपरस्टार और सुपरफैन की अनोखी कहानी

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 02:53 PM (IST)

    SELFIEE Trailer अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें इन दोनों के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पैंटी भी नजर आ रही है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

    Hero Image
    SELFIEE Trailer: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। SELFIEE Trailer: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म सेल्फी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर को 22 जनवरी को जारी किया गया है। फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पैंटी की भी अहम भूमिका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है

    फिल्म सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है। वहीं, इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की कंपनी के अलावा और भी कई लोगों ने किया है। इस फिल्म का स्क्रीन प्ले और डायलॉग ऋषभ शर्मा ने लिखा है। फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक, तनिष्क बागची, यो यो हनी सिंह जैसे लोगों ने दिया है। फिल्म के ट्रेलर पर फैंस भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अक्षय और इमरान के फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। 

    यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के 'पायलट को प्लेन से होना चाहिए आगे' बयान पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ली चुटकी, पढ़ें पूरी खबर

    अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की बॉन्डिंग की जा रही है पसंद

    अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, कई फैंस का मानना है कि यह एक 2023 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का होगा। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म का इसके पहले ट्रेलर जारी किया गया था। अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। वह एक्शन और कॉमेडी फिल्में करने के लिए जानें जाते है। 

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से फैन ने 'पठान' की दो टिकटें मांगी फ्री, मिला मजेदार जवाब, पढ़ें पूरी खबर

    अक्षय कुमार बड़े मियां, छोटे मियां में भी आएंगे नजर

    इसके पहले अक्षय कुमार ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां के मुहूर्त सेट पर पोज दिया था। इसमें उनके अलावा टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका है। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे है। दोनों एक्शन फिल्में करने में विख्यात है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित है। उन्होंने इसके पहले कई एक्शन फिल्मों का निर्देशन किया है। अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती है।