Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selena Gomez: इस फेमस अवॉर्ड शो के दौरान बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं सेलेना गोमेज, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

    हॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सेलेना गोमेज अपने गानों की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उनके कई टीवी शो भी टेलीकास्ट हुए जिसने उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए। सेलेना अपने काम को लेकर जितनी फेमस हैं उतनी ही बातें उनके वजन को लेकर भी हो चुकी हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 17 Jan 2023 10:57 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Selena Gomez from Golden Globe Awards 2023

    नई दिल्ली, जेएनएन। Selena Gomez: हाल ही में आयोजित किए गए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में एक से बढ़कर एक सितारों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। इस अवॉर्ड शो में दुनियाभर की कई हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें सेलेना गोमेजा का नाम भी शामिल है। इस फंक्शन में सेलेना ने वाइन कलर की ट्यूब ड्रेस पहनी थी। उनके लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की गई। कई फैंस को सेलेना पर यह डार्क कलर काफी अच्छा लगा। लेकिन कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड की जबरदस्त एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। उन्हें उनके बढ़ते वजन को लेकर कई बातें सुनने को मिलीं, जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई में बताया गया कि सेलेना गोमेज पिछले काफी समय बॉडी शेमिंग को रोकने और किसी को भी उनके वजन को लेकर ट्रोल न करने जैसी बातें करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्हें खुद अपने लिए इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा, जब वह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में पहुंचीं। सेलेना ने सोशल मीडिया पर इन आलोचनाओं पर खुल कर बात की।

    ट्रोल करने वालों को सेलेना ने दिया जवाब

    इंस्टाग्राम लाइव आकर सेलेना ने कहा, 'मैं थोड़ी थोड़ी ठीक हूं क्योंकि छुट्टियों में मैंने बहुत मस्ती की।' इसी वीडियो में उन्होंने बॉडी शेमिंग कमेंट्स पर कुछ बात की। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेलेना ने बॉडी शेमिंग पर अपनी बात रखी है। इससे पहले अप्रैल 2022 में भी उन्होंने किसी के शरीर को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था।

    सेलेना ने कहा था, 'मैं कोशिश करती हूं कि पतली रह सकूं लेकिन मेरे पास तीन एग रोल, अनियन रिंग्स और बहुत ही तीखा चिकन सैंडविच है...सच कहूं तो मैं अपने वजन को लेकर बिलकुल टेंशन नगीं लेती क्योंकि लोग वैसे भी कुछ न कुछ कहेंगे ही इसके बारे में। आप बहुत छोटे हो, आप बहुत मोटे हो, यह आपको फिट नहीं करता, वगैरह,वगैरह।'

    ल्यूपस बीमारी से रही हैं पीड़ित

    इससे पहले सेलेना गोमेज को लेकर यह खबर आ चुकी है कि वह ल्यूपस बीमारी से पीड़ित रह चुकी हैं। इस बीमारी की वजह से उनकी किडनी खराब हो गई थी और उन्हें ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: Kabir Bedi Birthday: हॉलीवुड में भी फेमस हैं कबीर बेदी, इस एक रोल ने यूरोप में बना दिया सुपरस्टार

    यह भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR का एक और धमाका, इन दो कैटेगरी में मार ली बाजी