Femina Miss India 2019: विजेता Suman Rao की कहानी, उनकी कुछ तस्वीरों की जुबानी, देखें
Femina Miss India 2019 Suman Rao अब भारत का प्रतिनिधित्व थाईलैंड में होनेवाले मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में करेंगीl
नई दिल्ली, जेएनएनl Femina Miss India 2019 का ताज राजस्थान की Suman Rao के सिर सजा हैl उन्होंने बेहद कड़े मुकाबले में यह ताज जीता हैंl इसे जीतने के बाद वह अपनी ख़ुशी रोक नहीं पाईl इस ताज को जीतने के बाद Suman Rao थोड़ी भावुक भी हो गई थीl इन तस्वीरों के साथ सुमन राव की जिंदगी की समझा जा सकता हैंl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Femina Miss India 2019: CA की पढ़ाई कर रही हैं विजेता Suman Rao, नहीं बन पाई थीं मिस नवी मुंबई
सुमन राव CA की पढ़ाई कर रही है और वह सामाजिक जीवन में भी बहुत सक्रिय हैl
View this post on Instagram
सुमन राव के सोशल मीडिया instagram पर साढ़े तेरह हजार के करीब फैन्स हैंl सभी उनकी जीत से खुश हैंl
View this post on Instagram
सुमन राव डांस और खेल में भी रूचि रखती हैं और उन्होंने इसका प्रदर्शन Femina Miss India 2019 के मंच पर भी कियाl
View this post on Instagram
सुमन राव अब भारत का प्रतिनिधित्व थाईलैंड में होनेवाले मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में करेंगीl इसकी तैयारियों में वह आगे जुट जाएंगीl
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।