Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Section 375 Box Office Collection Day 2: ऋचा और अक्षय की फिल्म की कमाई में आया 111% का जंप लेकिन...

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 08:37 PM (IST)

    Section 375 Box Office Collection Day 2 फिल्म के ट्रेलर में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा को जज के सामने अपनी-अपनी बात रखते हुए देखा जा सकता हैंl

    Section 375 Box Office Collection Day 2: ऋचा और अक्षय की फिल्म की कमाई में आया 111% का जंप लेकिन...

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्डा और फिल्म अभिनेता अक्षय खन्ना की फिल्म सेक्शन 375 की कमाई में दूसरे दिन 111% का उछाल आया हैंl इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ का व्यापार किया थाl वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 3.07 करोड़ का व्यापार किया थाl इसके चलते अब फिल्म की कुल कमाई 4.52 करोड़ हो गई हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में सोशल मीडिया पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा है, ‘सेक्शन 375 की कमाई में दूसरे दिन 111% का उछाल आया हैंl इस फिल्म की कमाई में वर्ड ऑफ माउथ के कारण उछाल आया हैंl तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और उछाल आने की आशा हैंl शुक्रवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl वहीं शनिवार को इस फिल्म ने 3.07 करोड़ का व्यापार किया हैंl इसके चलते अब इस फिल्म की कुल कमाई 4.52 करोड़ रुपए हो गई हैंl'

    ऋचा चड्डा और अक्षय खन्ना की यह फिल्म भारतीय दंड संहिता 375 पर आधारित हैंl यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म हैंl इस फिल्म में इन दोनों ने भी वकील की भूमिका निभाई हैंl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl भले ही इस फिल्म की कमाई में उछाल आया हों लेकिन अभी भी यह फिल्म कमाई के मामले में बहुत पीछे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Most underrated actor ever... and a gem, a true professional, a secure costar and a pleasure to work with ! Press Conference #Section375 . . . #AkshayeKhanna #SGSAIFF2019

    A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

    इस फिल्म के साथ रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल ने 26 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया हैंl ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की अहम भूमिका हैंl

    यह भी पढ़ें: Nach Baliye 9: रवीना टंडन और मनीष पॉल के बीच हुई तीखी बहस, 1 घंटे तक रुकी रही शूटिंग?

    फिल्म के ट्रेलर और फिल्म को मिली समीक्षकों की रिव्यु से लगता है कि फिल्म अगले कुछ दिनों में अच्छा कर सकती हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थेl फिल्म के ट्रेलर में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा को जज के सामने अपनी-अपनी बात रखते हुए देखा जा सकता हैंl इसके अलावा दोनों की दमदार एक्टिंग इस फिल्म को और खास बनाती हैंl 

    फोटो क्रेडिट- ऋचा चड्डा instagram