Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nach Baliye 9: रवीना टंडन और मनीष पॉल के बीच हुई तीखी बहस, 1 घंटे तक रुकी रही शूटिंग?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 08:47 PM (IST)

    Nach Baliye 9 सलमान खान द्वारा प्रोडूस किया जा रहा हैंl रवीना टंडन का जज के तौर पर यह तीसरा टीवी शो है।

    Nach Baliye 9: रवीना टंडन और मनीष पॉल के बीच हुई तीखी बहस, 1 घंटे तक रुकी रही शूटिंग?

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 को जज कर रही हैंl रवीना टंडन का हाल ही में शो के सेट पर होस्ट मनीष पॉल के साथ झगड़ा हुआ था। शो के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शूटिंग के दौरान मनीष ने कान में ईयरपीस लगा रखा था। ऐसे में उन्हें कुछ करने के दिशा निर्देश मिले और उन्होंने मुंह बना दियाl जैसे ही उन्होंने मुंह बनाया सामने खड़ी रवीना ने देख लियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद रवीना बुरा मान गई और अपनी वैनिटी में चली गईl इसके बाद मनीष भी अपनी वैनिटी वैन में चले गएl इसके बाद दोनों कलाकारों को मनाने के लिए प्रोडक्शन टीम को शूटिंग लगभग एक घंटे तक रोकनी पड़ीl

    नच बलिये 9 सलमान खान द्वारा प्रोडूस किया जा रहा हैंl नच बलिए रवीना का जज के तौर पर तीसरा टीवी शो है। वह इससे पहले सबसे बडा कलाकर और द ड्रामा कंपनी में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। नच बलिए 9 के वीकेंड का नया टीजर जारी हुआ हैl इसमें रवीना को प्रतियोगी उर्वशी ढोलकिया के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The most beautiful diva @officialraveenatandon 👸😍😍😍❤❤❤❤ #raveenatandon#rashathadani#queenraveenatandon#raveena#mastmastgirl#akhiyonsegolimare#diva#bollywood#queen . . #follow 🔛 @queenraveenatandon #follow 🔛 @queenraveenatandon . . #shahrukhkhan#salmankhan#akshaykumar#ranveersingh#kartikaryan#kajol#deepikapadukone#sunnydeol#sunilshetty#priyankachopra#katrinakaif#jahnvikapoor#kareenakapoor#anushkasharma#shilpashetty#karismakapoor#madhuridixit#twinklekhanna#saraalikhan

    A post shared by raveena tandon (@queenraveenatandon) on

    रवीना ने उनपर लगे आरोपों पर उर्वशी का सामना करने का फैसला किया कि जज कुछ प्रतियोगियों के लिए बायस्ड थे। इस वीडियो में रवीना कहती है, ‘आपको एक अवसर दिया गया है। आपको सेट के बाहर अटपटे बयान देने का कोई अधिकार नहीं हैl’ इसपर उर्वशी जवाब देती है, क्या हमें कभी इस मंच पर बोलने का कभी मौका मिला है?’ इसपर जज अहमद खान ने कहा, ‘रवीना बोल रही हैं, उसे खत्म कर लेने दो।’

     यह भी पढ़ें: Happy Birthday Riddhima Kapoor: रणबीर कपूर की बहन का है आज जन्मदिन, मां नीतू कपूर ने ऐसे किया विश

    गौरतलब है कि पिछले महीने की शुरुआत में उर्वशी और उनके साथी अनुज सचदेवा को शो से बाहर कर दिया गया था और अब दोनों को वाइल्ड कार्ड के जरिए उन्हें फिर मौका मिला हैंl

    फोटो क्रेडिट- queenraveenatandon instagram